शामगढ पुलिस द्वारा जिला बदर का उल्लघन करने वाले आरोपी तुफान बंजारा को किया गिरफ्तार
शामगढ -पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.) के निर्देशन में एवम् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील व अनुविभागीय अधिकारी सीतामऊ सुश्री निकिता सिहं के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शामगढ श्री निरीक्षक उदय सिह अलावा के कुशल नेतृत्व में जिला बदर आदेश का उल्लघन करने वाले अनावेदक अनावेदक तुफान पिता शिवलाल बंजारा उम्र 36 साल निवासी ग्राम हरिपुरा थाना शामगढ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया है।
अनावेदक तुफान पिता शिवलाल बंजारा उम्र 36 साल निवासी ग्राम हरिपुरा थाना शामगढ जिला मंदसौर की आपराधिक गतिविधियो की रोकथाम हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंदसौर के म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के प्रतिवेदन के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट जिला मंदसौर द्वारा राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (क) (ख) के अन्तर्गत प्रदस्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए अनावेदक तुफान पिता शिवलाल बंजारा को मंदसौर जिले की राजस्व सीमा मे प्रवेश न करने हेतु आदेश जिला बदर, प्रकरण क्रमांक 101/जिला बदर/2023 दिनाँक 19.10.2023 का आदेश पारित किया था।
सउनि वीरसिंह चौहान को सुचना प्राप्त हुई कि अनावेदक तुफान सिह के द्वारा जिला बदर की समयावधी मै जिले की राजस्व सीमा के भीतर बिना संबंधित न्यायालय की अनुमति के प्रवेश कर ग्राम हरिपुरा पहुँचकर अपने भाई रमेश पिता शिवलाल बंजारा निवासी ग्राम हरिपुरा के साथ गाली गलौज कर, मारपीट कर, जान से मारने की धमकी दी गई है, सुचना पर कार्यवाही करते हुये अनावेदक तुफान की तलाश की जो ग्राम हरीपुरा मिला अनावेदक तुफान सिह को जिला बदर आदेश के उल्लघन करने पर अनावेदक तुफान पिता शिवलाल बंजारा उम्र 36 साल निवासी ग्राम हरिपुरा थाना शामगढ जिला मंदसौर के विरुद्ध म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 तथा 15 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीमः- उक्त कार्यवाही में टीम निरीक्षक उदय सिह अलावा, उनि अविनाश सोनी, सउनि वीर सिह चौहान, प्रआर 145 प्रमोद व्यास, प्रआर 49 धनपाल जाट, प्रआर 108 राजेश पुरोहित, आर 304 मनीष बनोधा, आर 148 प्रमोद व्यास, आर 783 हीरालाल आर 731 बनबारी राठौर की सराहनीय भूमिका रही