गुढ़ ने० हा० न० 75 चार कि.मी. का टेण्डर होने के बाद ठेकेदार ने सड़क खुदवा कर दो माह से है नदारत

//////////////////////////////
आज देर रात व सुबह हुई हल्की वारिस से कीचड से सन गई नगर की सड़क
आपको बता दें कि गुढ़ नगर के अन्दर से निकलने वाली पुरानी ने.हा.न. 75 नगर के अन्दर से गुजर कर बाईपास 39 गुढ़वा में मिलती है जिसका सडक निर्माण हेतु टेंन्डर भी पूर्व में हो चुका और गुढ़वा बाईपास से लेकर गुढ स्टैण्ड के पहले रेडवा नदी की पुल तक ठेकेदार ने मुख्यमंत्री के आने के पूर्व खुदवा कर फेक दिया और बोल्डर का गट्ठा सड़क के किनारे मशीन के माध्यम से लगा दिया जिससे आये दिन हादसे तो हो ही रहे हैं वही बाईपास रानीबाग से लेकर बस स्टैण्ड तक की सड़क में रहे गड्ढे में माटी पटवा दिया था जो आज रात हुई हल्की वारिस से नगर के अन्दर से निकली पूरी सडक कीचड में तब्दील हो गई जानकारी के अनुसार ठेकेदार द्वारा टेंडर लेने के बाद सडक का पूरा नाप जोख कर गुढ़वा की तरफ से रोड खुदवाने का कार्य शुरु करते हुए कहा था कि समय रहते मुख्यमंत्री के गुढ़ कार्यक्रम के आने के पहले गुढ़ की चार कि. मी. बना कर तैयार कर दी जायेगी जिसका रोड सिलान्यास भाजपा सांसद विधायक सहित कई धुरंधर नेताओ द्वारा किया गया लेकिन रोड तो बनी नही जो बनी थी वह भी अब वर्तमान में मौत का कुआ बन कर मोटर सायकल सायकल व राहगीरो के लिए जानलेवा सावित हो रही हैं अतः गुढ़ नगर वासियों व वाहन चालको ने अस्तित्व मिटे सड़क का अतिशीघ्र निर्माण कराए जाने व इस तरह के भ्रष्ट लापरवाह ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की मांग जिला कलेक्टर से की गई है।