नाहरगढ पुलिस द्वारा आदतन अपराधी को किया जिलाबदर
नाहरगढ – पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में श्री गौतम मोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं सुश्री कीर्ती बघेल एमडीओपी मंदसौर ग्रामीण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर सी. दांगी के नेतृत्व में थाना नाहरगढ का लिस्टेड गुण्डा व आदतन अपराधी अजय पिता प्रभुलाल बाछडा निवासी निरधारी को जिला दण्डाधिकारी मंदसौर द्वारा तीन माह के लिये 05 जिलो से बाहर करने का आदेश दिया गया है जिसके पालन में आज जिला मंदसौर की सीमा से बाहर किया गया।
थाना नाहरगढ के आदतन अपराधी अजय पिता प्रभुलाल बाछडा का जिलावदर प्रकरण तैयार कर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से जिला दण्डाधिकारी कार्यालय भेजा गया था जो जिला दण्डाधिकारी मन्दसौर द्वारा आदतन अपराधी को 03 माह के लिये जिला मंदसौर, नीमच, रतलाम, उज्जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर की गजम्व सीमा से जिलाबदर करने का आदेश किया गया था जो दिनांक 01.06.24 को राजस्थान राज्य की सीमा पर ग्राम कुणी थाना हथुनिया जिला प्रतापगढ छोडा गया व उक्त आरोपी को हिदायत दी गई की बिना न्यायालय व जिला दण्डाधिकारी की अनुमति के राजस्व मीमा में प्रवेश नही करेगा व समस्त जिलावासियो से अपील की जाती है कि अनावेदक अजय पिता प्रभुलाल बाछडा निवासी निरधारी राजस्व सीमा में घुमता हुआ पाया जाये तो थाना नाहरगढ या स्थानीय पुलिस को सुचना देवे।
जिलाबदर आरोपीः अजय पिता प्रभुलाल बाछडा उम्र 34 साल निवासी निरधारी थाना नाहरगढ़
सराहनिय कार्यः थाना नाहरगढ़ के उनि. लाखन सिह, प्रआर.398 दिपक सांखला, आर.766 अरुण मेघवाल का मराहनीय योगदान रहा।