
गली गली ,मोहल्लो में रखवाई पानी की टंकियां
चौमहला /झालावाड़ रमेश मोदी –
भीषण गर्मी से त्रस्त व बेहाल पशुओं के लिए कस्बे में पानी की टंकियां रख कर उनके लिए शीतल जल की व्यवस्था की ,इंसानों के लिए तो कई संस्थाए प्याऊ लगाकर पानी की व्यवस्था करती है ,कोई वाटर कूलर लगाता है ,लेकिन भीषण गर्मी में पानी के लिए दर दर भटकते बेजुबान जानवर गाये ,कुत्ते, गोवंश केलिए पेयजल की कोई व्यवस्था नही देख ,आम नागरिक समिति आई आगे ,जिसने बेजुबान जानवरो के लिए पानी की व्यवस्था का बीड़ा उठाया ,जिसकी मदद के लिए जनता ने बढ़ाये अपने हाथ ,जिससे जो बना आर्थिक सहयोग कर इस पुनीत कार्य मे अपनी भागीदारी सु निश्चित की ।इसके तहत कस्बे की हर गली व मोहल्ले में पानी की टंकियां रखवाई ,साथ ही इनमें प्रतिदिन पानी भरने की जिम्मेदारी भी तय की गई ।जिससे बेजुबान जानवरो के सूखे कंठ तर हो सकेगे ,व उनकी प्यास बुझेगी ,कस्बे में आम नागरिक समिति के इस कार्य की सराहना की जा रही है