कांग्रेस के लोगों ने भाजपा कार्यकर्ता के जबरन दुपट्टा डालकर बनाया कांग्रेसी-श्री देवड़ा

लदुना -भाजपा के विकास की गाथा गाँव-गाँव के हर घर घर मे पहुँच चुकी है जिससे कांग्रेस का एक तरह से जनता नकार चुकी है जन्म से लेकर परण और मरण तक कि योजना संचालित करने वाली भाजपा सरकार से हर वर्ग लाभान्वित है जिससे जनता का मन और मत भाजपा की और है जिससे बोखला कर कांग्रेस के लोग हमारे कार्यकर्ताओ को जबरन का कांग्रेसी दुप्पट्टे डाल कर उन्हें कांग्रेसी बता रहे है। उक्त बात भाजपा मंडल अध्यक्ष लालसिंह देवड़ा ने गाँव दम्माखेड़ी में कही श्री देवड़ा ने कहा कि हमारा यहां बूथ मंगल बैरागी को काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने जबरन दुप्पटा डाल कर कांग्रेस का होना बताया लेकिन मंगल द्वारा इस बात का खंडन किया गया की मेरी रग रग में भाजपा बसी हुई है और में भाजपा कार्यकर्ता हु मुझे जबरन कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपना दुप्पटा पहनाया है। श्री देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस हार के डर से अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रही है। हमारे कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित है प्रदेश में एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने के लिए और सुवासरा विधानसभा को प्रचंड बहुमत से भाजपा प्रत्याशी हरदीपसिंह डंग को जिताने के लिए। हम विकास को लेकर जनता के बीच मे है और जनता का समर्थन विकास का साथ ही।
==========