तम्बाकू नियंत्रण दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

————–
मंदसौर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बच्चों की तम्बाकू एवं अन्य नशीले पदार्थों से दूर रखने के लिये चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भावना आर्ट्स क्लासेस खानपुरा में किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में तम्बाकू से होने वाले दुष्परिणाम कैंसर एवं अन्य घातक बीमारियों को प्रदर्शित करने वाले चित्र बनवाये गये। इस चित्रकला प्रतियोगिता में लगभग 25 बच्चों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में 5 वर्ष से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में खुशबू गंगवाल प्रथम, रक्षिता राठौर द्वितीय, दिशा जाटव तृतीय रही। प्रतियोगिता में जिगर धनगर ने भी उत्कृष्ट चित्र बनाया जिसे सभी ने सराहा। इस प्रतियोगिता का आयोजन म.प्र. वाल्ट्री हेल्थ एसोसिएशन इंदौर के द्वारा किया गया था। इस प्रतियोगिता को आयोजित करने की जिम्मेदारी डॉ. अम्बेडकर बाल कल्याण संस्था के कार्यक्रम अधिकारी विश्वास दुबे ने निभाई। प्रतियोगिता में शामिल सभी विद्यार्थियों को शील्ड व प्रमाण पत्र म.प्र. वाल्ट्री हेल्थ एसोसिएशन की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. घनश्याम बटवाल ने भी अपने विचार रखे। तम्बाकू में होने वाली बीमारियों व इसके दुष्परिणामों से भी अवगत कराया। कार्यक्रम में संगीत महाविद्यालय जनभागीदार समिति अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार त्रिवेदी, डॉ. अम्बेडकर बाल कल्याण संस्था के विश्वास दुबे, भावना आर्ट गैलरी की संस्थापक भावना लौहार, मनीष मनी शामगढ़वाला ने भी अपने विचार रखे।