बाल भिक्षा वृति के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा अभियान
मध्य प्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी बाल भिक्षा वृत्ति अभियान अंतर्गत कलेक्टर जिला रीवा श्रीमती प्रतिभा पाल द्वारा संयुक्त दल का गठन किया है, जिस दल का प्रमुख कार्य नगर निगम क्षेत्र के समस्त क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए बाल भिक्षा वृत्ति करने वाले बालकों का चिन्हकन करना एवं उनके पुनर्वास की समुचित व्यवस्था करने का उदेश्य है। जिसके अंतर्गत सामान थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न जगहों का निरीक्षण संयुक्त दल द्वारा किया गया जिसमें प्रमुख रूप से एसपीएस मॉल, सामान तिराहा, नया बस स्टैंड, रतहरा तालाब का क्षेत्र,फूलमती माता मंदिर, एवं इलाहाबाद बाईपास, पुराना बस स्टैंड, चिराहुला मंदिर, रेलवे स्टेशन, साई मंदिर कोठी, शिव मंदिर का इलाका प्रमुख रूप से शामिल रहा उक्त दल मे प्रमुख रूप से श्रीमती रुपाली द्विवेदी असिस्टेंट कमिश्नर नगर निगम, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकाश अशीष द्विवेदी ,राजेश मिश्रा सहायक संचालक शिक्षा विभाग,श्री हितेंद्र नाथ शुक्ला थाना प्रभारी समान, श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी नगर पालिका निगम रीवा, श्रीमती स्वाति श्रीवास्तव बाल संरक्षण अधिकारी जिला रीवा, श्री क्षितिज तिवारी एवं रेखा चतुर्वेदी वन स्टॉप सेंटर, समाजिक संस्था से बेनिसन हेल्पिंग सोशल वेलफेयर सोसायटी से श्लेषा शुक्ला, अमर सिंह कुशवाहा, संचिता, समग्र जन चेतना विकाश परिषद एवं कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाऊंडेशन से सुमित सिंह प्रमुख रूप से सामिल रहे।
पूरे अभियान में अधिकारीयों द्वारा परिवार को समझाइश भी दी गई। साथ ही प्रशाशन से यह भी अस्वस्थ किया है इस प्रकार के अभियान आगे भी जारी रहेगी।
आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन 15 जून तक स्थगित
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने जिले में प्रचंड गर्मी एवं लू के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन एक जून से 15 जून तक स्थगित करने का आदेश दिया है। आंगनवाडी केंद संचालन स्थगित रहने के कारण केंद्र में बच्चे उपस्थित नहीं होंगे किन्तु आंगनवाड़ी केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका अनिवार्य रूप से प्रति कार्य दिवस उपस्थित रहेंगी।