देशझारखंड

AC वाला हेलमेट से चिलचिलाती गर्मी से राहत

 

झारखंड में एसी (AC ) वाला हेलमेट आ गया  इसका उपयोग खासकर ट्रॉफिक जवान ही करेंगे. इस हेलमेट से उन्हें चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. इसी उद्देश्य से झारखंड में एसी वाला हेलमेट पहुंच गया है. फिलहाल इस हेलमेट तरह का दो हेलमेट ही रांची पुलिस को दी गई है. हेलमेट को दो जवानों को दे दिया गया है और कहा कि इसका वे फीडबैक बताएंगे.कड़ी धूप में काम करने वाले जवानों को ध्यान में रखते हुए उनके लिए ग्लूकोज और ओआरएस की भी सुविधा दी जा रही है. यह काम विभाग की ओर से किया जा रहा है.एसी वाला हेलमेट बैट्री से चलते हैं. हेलमेट का वजन 500 ग्राम है. इसकी बैट्री को कमर पर लगाने की सुविधा दी गई है. एक बार चार्ज करने पर 8 घंटे तक चलेगी. हेलमेट में वेंट भी लगा है. इसमें एक वाइजर भी है जो आंखों के लिए सनशेड की तरह काम करेगा.एसी वाले हेलमेट को आईआईएम वडोदरा के छात्रों ने विकसित किया है. पहले इसे वडोदरा में लागू किया गया. उसके बाद कानपुर और फिर लखनऊ के बाद यह झारखंड तक पहुंच गया है. फिलहाल इसे ट्रायल बेसिस पर देखा जा रहा है. हालाकि जिस जवानों ने इसका उपयोग किया है उसने इसे बेहतर ही बताया हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}