अनुभवी व्यक्ति की सेवानिवृत्ति से विभाग को नुकसान होता है…….. जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा प्राचार्य एम.के.पाटनी नेतृत्व कुशलता के लिए हमेशा याद रहेंगे… सहायक संचालक श्री मांगरिया
अनुभवी व्यक्ति की सेवानिवृत्ति से विभाग को नुकसान होता है……..
जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा
प्राचार्य एम.के.पाटनी नेतृत्व कुशलता के लिए हमेशा याद रहेंगे…
सहायक संचालक श्री मांगरिया
पालसोड़ा(समरथ सेन) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पालसोड़ा में प्राचार्य महेंद्र कुमार पाटनी की 34 वर्ष 11 माह की शासकीय सेवा निस्कलंक एवं गौरवमयी सेवा के विदाई समारोह के कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी श्री केसी शर्मा,विशिष्ट अतिथि सहायक संचालक श्री एस.एम.मांगरिया,विशेष अतिथि जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर बंसीलाल बारीवाल, प्रभारी प्राचार्य श्रीमती जया बामनिया के आतिथ्य में विदाई समारोह संकुल एवं जन शिक्षा केंद्रीय कार्यक्रम हर्ष उल्लास एवं उमंग के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में अतिथियों के उद्बोधन के साथ महेंद्र सिंह शक्तावत,लवकुश गरासिया,दशरथ नागदा,मुकेश जैन,गिरधारी लाल अहिरवार,विद्यालय के स्टाफ आदि शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने उद्बोधन में सेवा निवृत हो रहे माननीय प्राचार्य एम. के. पाटनी के साथ बिताए गए पलों को याद करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की प्रशंसा की एवं सेवा में रहते हुए शिक्षकों के द्वारा कोई गलती हुई तो उसकी क्षमा मांगी।
विदाई की बेला में समाजसेवी रामनारायण गुड्डू जाट,दुर्गा प्रसाद जाटव, अर्जुन जाट, नंदकीशोर पोरवाल,लोकतंत्र के आधार स्तंभ कमल दास बैरागी, समरथ सेन,दीपक राठौर,विकासखंड स्त्रोत समन्वयक योगेश कंडारा,बीएससी संतोष चौहान,डॉक्टर ईश्वर लाल पाटीदार, सत्यनारायण बैरागी, जन शिक्षक प्रदीप शर्मा, जगदीश बारीवाल,प्रीतम साहू जिले में पदस्थ दूर दराज के शिक्षक,शिक्षिकाएं, मित्र एवं परिवारजन भी इस अवसर पर उनको सेवानिर्वत गौरवमय विदाई देने के लिए आए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक,शिक्षिकाओं, गणमान्य नागरिकों ने फूलमाला,शाल,श्रीफल एवं साफा पहना कर प्राचार्य महोदय का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जन शिक्षक अर्जुन व्यास एवं आभार प्रदर्शन दिनेश मालवीय ने किया। कार्यक्रम के पश्चात बैंड बाजा एवं खुली जीप में सेवानिवृत्ति प्राचार्य महेंद्र कुमार पाटनी का विद्यालय से गांव में भ्रमण करते हुए जुलूस के रूप में लाल कालीन एवं फूल मालाओं, शाल,श्री फल, एवम साफा पहनाकर ग्राम वासियों, जनप्रतिनिधियों,गांव के वरिष्ठ जनों, छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने जगह-जगह स्वागत करते हुए विदाई दी।