नाबालिग लड़की को भगा कर ले जाने वाले युवक के साथ जीजा को भावगढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

**************************************†******
भावगढ़। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानीया के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गोतम सोलंकी एवं एसडीओपी श्री नरेन्द्र सोलंकी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी भावगढ श्री अरविंदसिंह राठोर के कुशल नेतृत्व मे थाना भावगढ क्षेत्र के गाँव करजु से दिनांक 03.11.2022 को नाबालिग बालिका के अपहरण की रिपोर्ट उसके परिजनो द्वारा थाना भावगढ पर दर्ज करवाई गई । अपराध क्र 404/22 धारा 363 भादवि का दर्ज कर दोराने विवेचना अपहता के परिजनो ने बताया की अपहत्ता उसके दादाजी के मोबाईल से किसी अनजान व्यक्ति से बात करती थी जिस पर से उक्त मोबाईल नंबर की साईबर सेल मंदसोर की मदद से संदीग्ध मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ता की जानकारी लेते धर्मेन्द्र प्रजापत निवासी ग्वाली जिला सिहोर का होना पाया जिस पुलिस टीम द्वारा धर्मेन्द्र प्रजापत से पुछताछ की गई जो धर्मेन्द्र ने बताया की मेरे यहा मेरा साला कृष्णपाल एक लडकी के साथ 02 दिन रुका था फिर दोनो भोपाल तरफ चले गए प्रकरण मे कृष्णपाल के जीजा को भी आरोपी की मदद करने पर आरोपी बनाया व सायबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन प्राप्त कर आरोपी कृष्णपाल के कब्जे से अपहर्ता को दस्तयाब किया गया ।अपहता से घटना के बारे मे पुछताछ करते अपहर्ता ने बताया की कृष्णपाल ओर हमारी दोस्ती एक वर्ष पुर्व सोशल मिडीया इस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी फिर कृष्णपाल मुझे बहला फुसलाकर मेरे घर करजु मोटर साईकल से आय़ा ओर मुझे भगाकर ले गया व मेरे साथ अपने जीजा के घर खोटा काम किया । प्रकरण मे बलात्कार संबंधी धारा 366,376(3),376(2)एन भादवि व ¾, 5एल/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा कर विवेचना जारी है ।
गिरफ्तार आरोपी का नामः– 01. कृष्णपाल प्रजापत पिता कैलाशचंद्र प्रजापत उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम फुद्रा तहसील जावर जिला सिहोर 02.धर्मेन्द्र पिता अमरसिंह प्रजापत उम्र 30 वर्ष नि0 ग्राम ग्वाली जिला सिहोर
सराहनीय कार्यः- – निरीक्षक अरविंदसिंह राठौर , उनि. रुपसिंह बैस , उनि उमा दोहरे , सउनि बलवानसिंह दैवडा , प्रआर.307 अजय रावत ,प्रआर. आशीष बैरागी (सायबर सेल) , का.प्रआर.322 मोहनलाल शर्मा का.प्रआर.117 मुकेश राठोर,आर.525 जितेन्द्र मालवीय,आर.853 नागेश्वर पाटीदार, म.आर.278 रीना चोधरी की महत्वपुर्ण भुमीका रही ।