अपराधमंदसौर जिलामल्हारगढ़

युवती ने लगाई फांसी, खुदखुशी से पहले पत्र लिखकर किया इंस्टाग्राम पर वायरल,परिजनों ने शव को रोड़ पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया

पिपलियामंडी।गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के पास निवासरत युवती ने लगाई फांसी मौत खुदखुशी से पहले पत्र लिखकर सोसल मीडिया इंस्टाग्राम पर किया था वायरल प्रेम सबंधो में मिली नाकामियों से व्यथित होकर उठाया कदम पुलिस जांच में जुटी।एसडीओपी नरेंद्र सौलंकी ने बताया कि 20 वर्षीय आशा पुत्री मोहनलाल मेघवाल ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।युवती पिपलियामंडी में महू नीमच राजमार्ग पर स्थित गायत्री शक्ति पीठ के चौकीदार 55 वर्षीय बगदीराम मेघवाल अपने दादाजी के साथ रह रही थी।युवती ग्रेजुएट बताई गई है।एक साल कोठा चार साल उदयपुर में पढ़ाई की।गुरुवार को दादाजी शाम को सब्जी लेने बाजार गए थे तभी युवती ने कदम उठाया ।घटना से पहले युवती ने शोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर 4 पेज का एक पत्र भी शेयर किया।जिसमे प्रेम प्रसंग में मिली नाकामी को अपनी मौत की वजह ठहराया है ।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गुरुवार को युवती का पीएम होगा।

युवती के इंस्ट्राग्राम पेज पर एक युवक के साथ युवती ने फ़ोटो पर लिखा “”अलविदा मेरी जान जा””।पुलिस मामले की जांच में लग गई है।

वही दूसरे दिन पिपलिया चौपाटी पर जाम की स्थति मौके पर पुलिस प्रशासन सहित आला अधिकारी पहुंचे थे मामला आत्म हत्या में सुसाइट नोट मिलने से परिजनों ने शव को रोड़ पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया गया मांग आरोपी की गिप्तारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}