गायत्री परिवार द्वारा मुक्तिधाम परिसर पर सफाई अभियान व वृक्षारोपण अभियान चलाया

गायत्री परिवार द्वारा मुक्तिधाम परिसर पर सफाई अभियान व वृक्षारोपण अभियान चलाया
मंदसौर। गायत्री परिवार द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदानियों ने अपना अमूल्य समय निकालकर मुक्तिधाम परिसर में पेड़ों की सफाई व गंदगी को निकाला जहां पेड़ परिसर में लगे हुए है जहां पेड़ लगा रखे है वहां पोलेथिन व पुराने कपड़े इकट्ठे किये। पेड़ पौधे के अंदर क्यारी को साफ सफाई की और परिसर में झाड़ू लगाई। श्रमदानी ने कहा है कि महिने में वहां पर एक बार सफाई अभियान चलाया जायेगा। सभी समाज के व्यक्ति आते है है। सार्वजनिक स्थान की सफाई अभियान चलाकर जैसे गर्मी में स्टेशन पर बहुत संस्था पानी मिलाने का कार्य करती है। ऐसा ही गायत्री परिवार के श्रमदानी अपना समय निकालकर इस स्वच्छता, जल, पर्यावरण अभियान को चलातेे है। मंदिर, मस्जिद पार्क तालाब पर हर व्यक्ति जाता हैं, उसकी सुंदरता रखना हमारा सभी का कर्तव्य बनता है। साफ सफाई रखे और गंदा करने वाले को रोके, तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा ऐसे सार्वजनिक स्थान पर गंदगी न करे और न करने दे।
समाजसेवी दिनेश खत्री ने पेड़ लगाने का कार्य किया और गायत्री परिवार को पेड़ लगाने में पौधे देने का सहयोग प्रदान किया। पौधे लगाने में अपना समय और सहयोग देता रहूंगा। यह कार्य गायत्री परिवार ने अच्छा कार्य की शुरूआत की है। इस कार्य को चालू रखने के लिये अपना समय और सहयोग देता रहूंगा।
वर्क संस्था के इमरान गोरी ने भी कुवैत से आये हुए है उन्होंने भी अपना समय देकर अभियान में सहयोग प्रदान किया और कहा कि इस नेक कार्य को सभी को मिलजुल कर करना चाहिये।
समाज में ऐसे व्यक्ति है जो निस्वार्थ होकर कार्य करते है ऐसी मुक्तिधाम पर महिला निर्मला कलोसिया जो 20 वर्ष से अपनी सेवा दे रही है। वहां पर जानकारी दी और उन्होनंे बताया वहां पर अर्थी रखी जाती है उसी के नीचे लकड़ी लगाने का कार्य करती है। मेरा लड़का कोरोना काल में चला गया तब भी सेवा कार्य नहीं बंद होने दिया। ऐस व्यक्ति आदर्श के पात्र है।
वर्क संस्था के फिरोज हुसैन ने भी मुक्तिधाम पर जाकर सफाई अभियान और पेड़ लगाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ. जाकिर हुसैन व ए.पी.जे. अब्दुल कलाम सा. भी हमारे आदर्श है। भारत की राजनीति में कार्य किया और भारत का नाम रोशन किया। ऐसे आदर्श होने चाहिये।
श्रमदान में भाग लेने वाले में राजेश पोरवाल, राधेश्याम, योगेशसिंह सोम, दिनेश खत्री, रमेश सोनी, आलम के भाई मोहन, फिरोज हुसैन, निर्मला ने भी श्रमदान में भाग लिया।