समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 मई 2024
चैना व कुशला माता के साथ निकली भगवान शालिग्राम की बारात
लखेरा समाज का दो दिवसीय जयंती महोत्सव का हुआ समापन
नीमच। रामपुर में सकल लखेरा समाज के द्वारा चेना कुशला माता रूप जी महाराज के दो दिवसीय जयंती महोत्सव के तहत दूसरे दिन नगर रामपुरा नाका मंदिर परिसर से चैना व कुशला माता के साथ रूप जी महाराज का चल समारोह व शालिग्राम की बारात निकाली गई। जिसमें भगवान का आकर्षक श्रृंगार किया। बारात में जिसमें बैंड बाजों की धुन पर समाजजन थिरकते चल रहे थे। इस दौरान दिल दिल घोड़ी, भजन मंडली व नृत्यांगनाओं का नृत्य मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। कलश यात्रा में सबसे आगे, घोड़ा चल रहे थे। जिन पर सवार श्रद्धालु धर्म पताका लेकर बैठे थे। उनके पीछे बड़ी संख्या में लोग भगवा रंग की धर्म पताका लेकर पैदल चल रहे थे। पीले वस्त्र धारण किए अनेक महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गायन करते हुए चल रही थी। इसके पश्चात समाज के लोग भी नृत्य करते हुए चल रहे थे। पिछे दो रथ में मातेशवरी चैन कुशल मात विराजमान थी वही दूसरे रथ में भगवान शालिग्राम सुसज्जित रथ में लेकर सवार थें।
चल समारोह बादीपुरा, कुशालपुरा, रामलीला मैदान,लालबाग छोटा बाजार सहित नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ चल समारोह पुनः आयोजन स्थल चैना-कुशला माता मंदिर पहुंचा, जहां तुलसी विवाह की परम्परा निभा गई। महिलाओं ने मंगल गीत गाए। बाहमणों के द्वारा वैदिक परम्परा एवंम विधि विधान के साथ विवाह कराया। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद देवी मां की महाआरती की गई। इसके बाद सामाजिक स्तर के पधारे अतिथि अशोक जी मुंबई अशोक जी ऊपरवाला मुकेश जी नागोरिया पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष गोवर्धन लाल जी जयपुर सुनील जी बागड़ी अध्यक्ष इंदौर नीमच मन्दसौर के जिलाध्यक्ष मुकेश हाटड़िया लखेरा समाज राजस्थान की प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता बागड़ी इंदौर महिला मंडल अध्यक्ष हंस बागड़ी विजयलक्ष्मी सोलंकी अध्यक्ष रामपुरा मंडल श्रीमती सीमा अध्यक्ष लखेरा समाज मंदसौर श्री श्री 1008 संत श्री 1008 नित्य बिहारी दास जी नीमच के द्वारा स्वागत कर सम्मान किया गया। रामपुर में लखेरा समाज कुल देवी चैना कुशला माता का अति प्राचीन मंदिर होकर राजवंश कालीन मंदिर है तत्कालीन समय पर लक्षकार समाज को राजपुत समाज के तौर पर माना जाता था। रामपुर नगर के मंदिर में स्थित भगवान पशुपतिनाथ की प्रतिमा दिव्य अलौकिक होकर स्वंयम वह प्रतिमा है जो मंदसौर के कही है तो वह रामपुर मंदिर में स्थित है। यहां पर नेपाल व मन्दसौर के बाद पशुपतिनाथ का मंदिर है। जिसके चलते माता के दर्शनो के लिए मध्यप्रदेश, गुजरात, उतरप्रदेश,दिल्ली महाराष्ट्र कोटा, बूंदी, जयपुर, टोंक, सवाईमाधोपुर, दोसा, बांरा, उदयपुर, अजमेर जिलो सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से श्रद्धालुओ इस समारोह में भाग लेने के लिए पहुंचते है। कार्यकम में समिति के माधव बागड़ी, कैलाश सोलकी, हरीष भाटी,अशोक बागड़ी,दिनेश भाटी,संदीप सोलंकी शिवलाल केथुनिया राजेश लक्षकार दिनेश केथुनिया गोपाल सोलकी,महेन्द्र केथुनिया, जिला सकल लखेरा समाज के अध्यक्ष महेश चौहान,दिपक सोलकी, अशोक गेहलोद,मकेश केथुनिया, लालांचद बागड़ी किशोर बागड़ी बालकृष्ण जी सोलंकीआदी मौजुद रहे है। कार्यक्रम का अभार महेश चौहन ने माना।
==================
कलेक्टर श्री जैन ने किया मतगणना केंद्र व स्ट्रांग रूम का निरीक्षण
नीमच 30 मई 2024, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने गुरूवार को लोकसभा
निर्वाचन-2024 के तहत नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच
के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कलेक्टर श्री
जैन ने कहा, कि बगैर परिचय पत्र के किसी को भी मतगणना केंद्र परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाए।
कलेक्टर ने अभ्यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्थापित निगरानी कक्ष का भी निरीक्षण
कर जायजा लिया।
एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने भी गुरूवार को विधानसभा क्षेत्र मनासा के मतगणना
कक्ष के समीप बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। एसडीएम नीमच डॉ.ममता खेडे ने पीजी कॉलेज
नीमच में नीमच विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष के समीप बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर,
सुरक्षा व्यवस्था एवं सीसीटीव्ही से निगरानी व्यवस्था का जायजा लिया।
-00-
नीमच में मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण एक जून को
नीमच 30 मई 2024,लोकसभा निर्वाचन 2024 नीमच जिले में चतुर्थ चरण में 13 मई 2024
को सम्पन्न हुए मतदान के उपरांत लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 23-मंदसौर के विधानसभा
खण्ड 228-मनासा, 229-नीमच एवं 230-जावद के लिए 4 जून 2024 को स्वामी विवेकानन्द
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नीमच में मतगणना का कार्य किया जाना सुनिश्चित
किया गया है।
आयोग के निर्देशानुसार मतगणना पूर्व एक जून 2024 को सांय 5 बजे से जिला पंचायत
सभाकक्ष नीमच में मतगणना अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। लोकसभा
निर्वाचन की मतगणना के लिए अभ्यर्थियों व्दारा नियुक्त मतगणना अभिकर्ताओं को इस
प्रशिक्षण में उपस्थित होने का आगृह किया गया है।
-00-