किशनगढ ताल का बीस वर्षीय युवक रेल से बिहार पहुंचा,लापता
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट विकासखण्ड के ताल तहसील की ग्राम पंचायत किशनगढ का एक बीस वर्षीय युवक जो नाम पता बताने मे असमर्थ है ,वह ताल से बस मे आलोट पहुंचा और आलोट से रेल मे बैठ कर पुलिस थाना नालंदा रेलवे थाना बिहार पहुंच गया परंतु उसके दोनो हाथो पर घर के मोबाईल नम्बर अंकित होने से किसी सज्जन द्वारा उसे वहां रेलवे पुलिस के सुपुर्द करते हुवे।
परिवारजनो को सुचना की किंतु परिजन युवक के पिता व अपने परिचितों को लेकर जब वहां पहुंचे तब तक वह युवक वहां से बिना बताये कहीं जा चुका था जिस कारण अब परिवार वाले उसे काफी तलाश कर रहे हे परंतु अभी तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है।और न ही कहीं गुमशुदगी दर्ज हो पाई है।
गुम हुवे युवक के पिता शंकरलाल पांचाल निवासी ग्राम किशनगढ ताल ने हमारे प्रतिनिधि को जानकारी देते हुवे बताया कि उनका पुत्र ईश्वरलाल पांचाल जिसकी आयु 20 साल के लगभग है जो कि गांव से ताल आता रहता था और फिर वापस पुनः शाम को अपने घर किशनगढ पहुंच जाता था किंतु वह घर से ताल होते हुवे ताल से आलोट पहुंचकर वहां से रेल से रेल्वे पुलिस थाना नालंदा ,रेल पुलिस थाना विहार शरीफ पहुंच गया ।वह अपना नाम पता बताने मे बोलने में असमर्थ होने से उसके हाथों पर उसका नाम ईश्वरलाल पांचाल अंकित होकर दोनो हाथों पर घर के मोबाईल नम्बर लिखे हुवे होने से 20 मई 2024 को किसी सज्जन व्यक्ति द्वारा उसे नालंदा विहार शरीफ रेल्वे पुलिस थाने पर छोड कर हमे सुचना मिली तो हम वहां पहुंचे तो वहां से बताया कि आपका लडका बिना बताये पुलिस थाने से कहीं चला गया है।
शंकरलाल पांचाल ने सभी से अपील की है कि जिस किसी भी व्यक्ति को उक्त युवक उनका पुत्र दिखाई देवे वह कृप्या पास के पुलिस थाने पर या उनके मोबाईल नम्बरों 9617790422 व 7803025548 पर सुचना करदेवे ताकि युवक अपने परिवार से मिल सके ।
बहरहाल समाचार लिखे जाने तक युवक का पता नहीं चला है। युवक के पिता ने सोशल मीडिया पर भी उसका फोटो वायरल कर गुम हुवे युवक का पता लगाने की अपील की है।