अपराधमध्यप्रदेशरतलाम
स्वीमिंग पूल संचालक के खिलाफ केस , डूबने से युवक की हुई थी मौत , ट्रेनर समेत तीन को बनाया आरोपी

रतलाम- सैलाना रोड स्थित डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में 10 दिन पूर्व एक युवक की डूबने से मौत के मामले में स्वीमिंग पुल संचालक, ट्रेनर व मृतक के दोस्त के खिलाफ भी गैर इरादतन हत्या का केस पुलिस ने दर्ज किया है। युवक की स्वीमिंग पूल में डूबने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी।
थाना औद्योगिक पुलिस ने स्वीमिंग पुल संचालक विजय शंकर पांडे पिता ओमप्रकाश पांडे, ट्रेनर कमल टाक पिता फूलचन्द्र टाक निवासी कोमलनगर रतलाम एवं दोस्त पीयूष कुमावत पिता प्रवीण कुमावत निवासी ब्रामणो का वास के खिलाफ 304 ए, 34 भादवि के तहत केस दर्ज किया। पुलिस ने माने की इन आरोपियों की लापरवाही से मृतक अनिकेत की मौत डूबने से हुई है।