खेल-स्वास्थ्यनीमचमध्यप्रदेश
जमुनियाकला में 5 दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ सम्पन्न
रोमांचक रहा फायनल मुकाबला, जावी टीम रही विजेता
नीमच (केबीसी न्यूज़ 29 मई 2024)। जमुनियाकला में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 5 दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जमुनिया प्रिमियम लीग के सदस्य विक्रम राठौर, कमलेश दमामी, शुभम बैरागी, अनिल खिंडावट द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें फायनल मुकाबला जमुनियाकला और जावी टीम के बीच बुधवार रात्रि 9 बजे से खेला गया। जिसमें टॉस जीतकर जमुनियाकला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तय 12 आवर में 111 रन बनाए। जिसकी जवाबी पारी में जावी ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित लक्ष्य को 8 आवर 3 बाल मेंं पार करते हुए फायनल मुकाबले को अपने नाम कर शानदार जीत दर्ज कराई।
5 दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल मुकाबले में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष राकेश भारद्वाज, भाजपा नेता आदित्य मालू, मिशन विश्व गुरु जिलाध्यक्ष भूरा लाल प्रजापति उपस्थित रहे। टूर्नामेंट के फायनल मुकाबले में विजेता रही जावी टीम को मंचासिन अतिथियों द्वारा ट्राफी भेंट की गई। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने खेल प्रेमियो को बढ़ावा देने के लिए जमुनियाकला में मैदान बनवाने की बात कही। वही मिशन विश्व गुरू के जिलाध्यक्ष भूरालाल प्रजापति ने शांतिप्रिय क्रिकेट टूनामेंट सम्पन्न होने पर आयोजनकर्ताओ की भरसर प्रसंशा की। उक्त जानकारी मिशन विश्व गुरू के जिला मीडिया प्रभारी अरूण यादव ने दी।