पीपीयू की पीजी परीक्षा का हुआ एलान, अब सात जून से
लोक सभा चुनाव के कारण कई कालेजों ने परीक्षा कराने से खड़े कर दिए थे हाथ
पटना : बिहार
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन ने पीजी नियमित द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा की तिथि घोषित हो गई है। कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ-साथ व्यवसायिक कोर्स के भी परीक्षा साथ-साथ संचालित होंगे। बताया जाता है कि परीक्षा पूर्व में 27 मई से पूर्व निर्धारित होने थे, लेकिन विभिन्न कालेजों ने लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस बल की तैनाती सेंटर पर किए जाने के कारण केंद्र नहीं बनाने को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र लिखे थे। इसके बाद विवि प्रशासन ने परीक्षा तिथि में बदलाव कर नई तिथि जारी की। परीक्षा नियंत्रक डा. मनोज कुमार ने बताया कि पीजी
द्वितीय सेमेस्टर नियमित कोर्स की परीक्षा सात जून से 13 जून तक पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होगी। तीन ग्रुप बनाकर परीक्षा का संचालन किया जाएगा। पीजी वोकेशनल द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा सात से 20 जून तक आयोजित होगी। पीजी नियमित फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा सात, आठ एवं 10 जून को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि व्यावसायिक कोर्स की परीक्षा सात से 14 जून तक द्वितीय पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होगी।