मंदसौर जिलासीतामऊ

नगर में पेयजल स्वच्छता व्यवस्था का अवलोकन तथा जन समस्याओं को हल करने निकले नपं टीम के साथ सभापति श्री सोनगरा

 

श्री सोनगरा ने एसडीएम को जनसमस्याओं से भी करवाया अवगत

सीतामऊ। पेयजल व्यवस्थाओं में गुणवत्ता एवं पेयजल प्रदाय समय अवधि में संशोधन, स्वच्छता कार्यों एवं जन समस्याओं कि सुनवाई को लेकर नप.सभापति विवेक सोनगरा ने नगर परिषद प्रशासनिक कर्मचारियों अमले को साथ में ले जाकर नगर वार्ड क्षेत्र के गणपति चौक, रतन कुण्ड गली, सोनी मोहल्ला, मसीह स्कूल कयामपुर दरवाजा, मोड़ी माताजी दरवाजा, संत रविदास मार्ग, सदर बाजार, खटीक गली, सेन गली, वाल्मीकि बस्ती क्षेत्र तालाब चौक विभिन्न स्थानों की पेयजल व्यवस्थाओं में गुणवत्ता एवं पेयजल प्रदाय समय अवधि में संशोधन सुधार, विभिन्न स्व्च्छता कार्यो हेतु, विभिन्न जन समस्याओं के सुधार करने हेतु, नप. प्रशासनिक जलकल प्रभारी मांगीलाल देतरिया एवं स्वच्छता व्यवस्था निरक्षक रोहित गुप्ता, दरोगा मुकेश कोडावत को मौके स्थलों पर साथ ले जाकर विभिन्न कार्यों को अतिशीघ्र पूरा करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए

वार्ड क्षेत्र के नागरिकों के द्वारा बताई गई गम्भीर एवं महत्वपूर्ण जनसमस्या के स्थाई समाधान हेतु सभापति विवेक सोनगरा द्वारा तत्काल सीतामऊ अनुविभागीय अधिकारी स्वाति तिवारी को कॉल लगाकर अवगत कराया गया जिस पर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा भी विषय की गम्भीरता को देखते हुवे जल्द ही आवश्यक प्रभावी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। विद्युत खम्भों से संम्बधित समस्या के स्थाई समाधान हेतु सीतामऊ विद्युत मंडल वितरण कंपनी के प्रभारी जेई अमित शर्मा को फोन लगाकर जीनगर समाज पंचायती भवन परिसर के क्षतिग्रस्त विधुत खंबे एवं क्यामपुर दरवाजा के ऊपर विधुत खंबे संम्बधित, माली मोहल्ला विधुत पोल के एवं विभिन्न विद्युत कार्यों को वर्षा ऋतु से पूर्व करने हेतु अवगत कराया,

जेई अमित शर्मा द्वारा भी आज विद्युत व्यवस्थाओं में सुधार हेतु स्वयं भी मौके स्थल पर आकर सुधार करने का आश्वाशन दिया।इस अवसर पर नप. प्रशासन अमला एवं वार्ड क्षेत्र के वरिष्ठजन गणेश टांकवाल, लक्ष्मी नारायण कारा, भवरलाल गहलोत टेलर,गोड़ ,सतीश बोराना, गोरधन राठौर, गोपाल सोनी, हरीश चोरडिया, भगवतीलाल कथिरिया, सत्यनारायण प्रजापत, पप्पू राठौर, महेशदास बैरागी, शंकर ग्वाला,रोहित राठौर, इत्यादि वार्ड क्षेत्र के नागरिक उपस्थिति रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}