महाविद्यालय सुवासरा में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन

सुवासरा -महाराणा प्रताप शासकीय महाविद्यालय सुवासरा में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के विश्व बैंक परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया!जिसमें मुख्य अतिथि प्रो. गीता नायक हिंदी अध्ययन शाला विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन!मुख्य वक्ता डॉ. अरविंद कुमार जोशी पूर्व डीन एवं हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट सोशियोलॉजी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय बनारस! विषय विशेषज्ञ डॉ. देवेंद्र मुजाल्दा माधव विश्वविद्यालय पिंडवाड़ा सिरोही राजस्थान रहे! ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपस्थित उक्त अतिथियों के द्वारा विषय- “भारतीय ज्ञान परंपरा के विविध संदर्भ“पर गहन एवं विस्तार से उद्बोधन प्रस्तुत किए गए! कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य जगदीश चंद्र बैरागी ने की! उपरोक्त कार्यक्रम के सफल संचालन में तकनीकी समिति के श्री भूपेंद्र रठा,श्री नीरज चौहान का विशेष सहयोग रहा! महाविद्यालय के प्रो. दिनेश कुमार पाटीदार,श्री भगवान सिंह बघेल, सुश्री अंजलि व्यास, डॉ. शंभूसिंह सिसोदिया,राजेश कल्याणी, अरविंद जोशी, शंकरलाल परिहार उपस्थित रहे! वेबीनार में देश- प्रदेश के कई शोधार्थियों ने सहभागिता की! कार्यक्रम का संचालन प्रो. सुरेश देवड़ा ने किया! वेबीनार संयोजक डॉ. भूरसिंह निंगवाल ने आभार माना।