नप अध्यक्ष श्रीमती यादव पहुँची मोरडी स्थित चंबल माता की शरण में, पूजा अर्चना कर चढ़ाई चुनरी

शामगढ- नगर में आ रही पानी की किल्लत को लेकर मोरडी में हुई चंबल माता की पूजा अर्चना नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव परिषद की टीम के साथ गुरुवार को शाम 5 बजे पहुँची मोरडी स्थित चंबल माता की शरण में पूजा अर्चनाकर चढ़ाई चुनरी एवं की आरती नगर में पानी की कभी समस्या नहीं आए नगरवासियों को भरपूर जल स्वरूप आशीर्वाद मिलता रहे इसके की कामना एवं उसके बाद कन्याओ को भोज भी कराया।
इस मौके पर भाजपा नेता नरेंद्र यादव , मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी ,नपा उपाध्यक्ष श्रीमती डालीबाई रामगोपाल जोशी , सभापति कृष्णा नवीन फरक्या , सीताबाई दीपक जांगड़े , सीएमओ सुरेश यादव , पार्षद पंकज मुजावदिया , पार्षद प्रतिनिधि कमलेश सोनू जायसवाल , पवन पाण्डेय , गोपाल पटेल , आरिफ बैग , नप लेखापाल जगदीश दानगढ़ , दीपू राठौड़ , सुरेश चौधरी , विशाल डाबी , नपा कर्मचारी , पत्रकारगण सहित अन्य नगरवासी उपस्थित रहे।