समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 30 मई 2024

300 ग्राम अल्प्राजोलम एवं 150 ग्राम अफीम ले जाते हुए आरोपी पकड़ा
गरोठ- पुलिस ने बालाजी मंदिर के सामने रेलवे फाटक बोलिया रोड़ गरोठ से फुल खेड़ा निवासी आरोपी बद्रीलाल मेघवाल को अवैध मादक पदार्थ 300 ग्राम अल्प्राजोलम एवं 150 ग्राम अफीम प्लेटिना बाइक पर ले जाते हुए पकड़ा। एलपराजोलम कीमत 03 लाख रुपये बताई जा रही है। अफीम की कीमत 35 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं सूत्रों की माने तो सुबह 4 दोपहर को दो और शाम होते ही एक आरोपी रह गया।
=====================
26 वर्षीय बालिका ने लगाई फासी,
पिपलियामंडी।बंद कमरे में 26 वर्षीय बालिका ने लगाई फासी, बताया जा रहा हैं की घटना के दौरान परिजन मौके पर नहीं थे, सुचना मिलते ही 100 डायल पहुंची घटना स्थल बालिका को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पिपलियामंडी लगाया गया जहा डॉक्टर ने मृत घोषित किया, अज्ञात कारणों के चलते उठाया यह कदम, पुलिस जांच में जुटी, मामला पिपलियामंडी गायत्री शक्तिपीठ क्षेत्र का।
==================
पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा किया गया रात्रि गश्त का औचक निरीक्षण एवम थाना नारायणगढ़ एवम चौकी झारड़ा का किया आकस्मिक निरीक्षण, थाना नारायणगढ़ पर ली रात्रि गणना, थाने से नदारद रहे कर्मचारी पर दंडात्मक कार्यवाही की प्रस्तावित।
दिनांक 28-29 मई की दरमियानी रात्रि पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजनिया द्वारा रात्रि में लगे गश्त पार्टी का औचक निरीक्षण किया जिसमे थाना शहर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गश्त कर रहे पार्टी का औचक निरीक्षण करते चेक किया गया एवम आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसी क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के थाना नारायणगढ़ एवम थाना नारायणगढ़ क्षेत्रांतर्गत चौकी झारड़ा का भी औचक निरीक्षण किया गया। थाना नारायणगढ़ एवम चौकी झारड़ा के रिकॉर्ड, रजिस्टर इत्यादि चेक करते सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी को दिए गए। इसके पश्चात थाना नारायणगढ़ पर समस्त कर्मचारियों की गणना ली गई एवम गणना के दौरान नदारद रहे संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।
=================
पेयजल संकट निवारण हेतु जिला पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 29 मई 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया की ग्रीष्मकल में पेयजल संकट निवारण हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। कंट्रोल रूम के नोडल प्रभारी अधिकारी श्री प्रकाश गिरासे जिला समन्वयक मो. 9827808098 एवं सहयोगी के रूप में श्रीमती उषा तिवारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मो. 8269726217 को नियुक्त किया गया है।
========
निस्वार्थ सेवाधारी गोपाल पारवानी संतो के हाथों फिर हुए सम्मानित
मन्दसौर। संसार में जीव जब तक जीवित रहता है तब तक कोई उसकी सेवा नहीं करता है और उसकी मृत्यु होने पर भी सेवा तो दूर हाथ लगाना भी कोई पसंद नहीं करता है और उसकी सेवा करना मतलब भगवान की सेवा करना माना जाता है मृत्यु होने पर तो कोई उसको हाथ लगाना नहीं चाहता है। लेकिन उसकी सेवा स्नान विधि विधान से कर उसका अंतिम संस्कार करवाना स्वर्ग लोक के द्वारा खोल देता है ऐसी सेवा कर रहे निस्वार्थ सेवाधारी गोपाल परवानी।
उक्त विचार मैनपुरिया आश्रम के संत श्री मणि महेश चैतन्य ने सकल सिंधी समाज के निस्वार्थ सेवाधारी एवं बैकुंठधाम शवयात्रा उठावना सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल परवानी की सराहनीय सेवा कार्य के लिए सम्मानित करते हुए कहा की गरीब मजबूर लाचार जरूरतमंद और जिसकी कोई सेवा नहीं करता उसकी सेवा करना पुण्य का कार्य और श्री पारवानी ऐसी ही सेवा कार्य कर रहे इनका स्वागत सम्मान होना चाहिए।
===================
पेयजल संकट निवारण हेतु जिला पंचायत स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित
मंदसौर 29 मई 24/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया की
ग्रीष्मकल में पेयजल संकट निवारण हेतु जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया। कंट्रोल रूम के नोडल
प्रभारी अधिकारी श्री प्रकाश गिरासे जिला समन्वयक मो. 9827808098 एवं सहयोगी के रूप में श्रीमती
उषा तिवारी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मो. 8269726217 को नियुक्त किया गया है।
===============
लू (तापघात) के प्रभाव, लक्षण एवं प्राथमिक उपचार निम्न तरह से किया जा सकता
मंदसौर 29 मई 24/ लू (तापघात) के प्रभाव, लक्षण एवं प्राथमिक उपचार निम्न तरह से कर सकते है।
सूर्य दाह
लक्षण त्वचा पर लाल चकता, सूजन, फफोले, बुखार, सिरदर्द आदि।
प्राथमिक उपचार
प्रभावित को बार-बार नहलाए। यदि फफोले निकल आएं हो तो स्टरलाइज ड्रेसिंग करें। चिकित्सक का
परामर्श ले।
ताप के कारण शारीरिक ऐठन
लक्षण पैरो, पेट की मांसपेसियों अथवा शरीर के बाहरी भागों में तकलीफदेह ऐंठन, अत्यधिक पसीना
आना।
प्राथमिक उपचार
प्रभावित को छायादार स्थल पर तत्काल ले जाए। ऐठन वाले शरीर के भाग को जोर से दबाए तथा
धीरे-धीरे सहलाएं। प्रभावित को शीतल जल, छाछ अथवा पना पिलाएं। यदि उकबाई आ रही हो, तो शीतल
पेय पिलाना बंद कर दें तथा तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र पर ले जाएं।
अत्यधिक थकावट एवं शारीरिक खिचाव
लक्षण अत्यधिक पसीना आना, कमजोरी महसूस होना, शरीर ठंडा होना तथा पीला पड़ जाना, सिर
दर्द, नब्ज कमजोर पड़ जाना, मूर्छित हो जाना, उल्टी आना।
प्राथमिक उपचार
प्रभावित को छायादार स्थल पर लिटा कर शरीर पर ठंडा एवं गीले कपडे से स्पंजिंग करें। संभव हो
तो उन्हें वातानकूलित कमरे में ले जाए। प्रभावित को शीतल जल, छाछ अथवा पना पिलाए। यदि उबकाई आ
रही हो, तो शीतल पेय पिलाना बंद कर दे तथा प्रभावित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा
केन्द्र पर ले जाएं।
ताप-दाह (हीट स्ट्रोक)
लक्षण अत्यधिक बुखार, अत्यधिक गर्म एवं सूखी त्वचा, तेज नब्ज बेहोशी हो सकती है। प्रभावित
व्यक्ति को पसीना नहीं आएगा।
प्राथमिक उपचार
यह अत्यंत चिंताजनक एवं चिकित्सा की दृष्टि से आपात स्थिति है। तत्काल 108 को बुलाएँ तथा
प्रभावित को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराएँ। एम्बूलेंस आने तक उन्हें किसी शीतल वातानुकूलित स्थान
पर ले जाएँ। कपड़ों को ढ़ीला कर आरामदेह स्थिति में लिटाएँ। उनके शरीर पर ठंडा एवं गीले कपड़े से
स्पंजिंग करें। किसी भी प्रकार का पेय पदार्थ पीनें को नहीं दें। आवश्यकतानुसार सीपीआर शुरू करें।
================
लू (तापघात) से बचाव के लिए निम्न सावधानियां अपनाना चाहिए
मंदसौर 29 मई 24/ लू (तापघात) से बचाव के लिए निम्न सावधानियां अपनाएं। पानी, छांछ,
ओ.आर.एस. का घोल या घर में बने पेय जैसे लस्सी, नीबू पानी, आम का पना इत्यादि का सेवन कर तरो-
ताजा रहें। यथा संभव दोपहर 12 से 03 बजे धूप में बाहर निकलने से बचें। धूप में निकलते समय अपना सिर
ढक कर रखें। कपड़े, टोपी अथवा छतरी का उपयोग करें। धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ का सेवन करें।
पानी हमेशा साथ रखें। शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। सूती, ढ़ीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें।
सिंथेटिक एवं गहरे रंग के वस्त्र पहनने से बचें। अत्यधिक गर्मी होने की स्थिति में ठंडे पानी से शरीर को पोछें
या कई बार स्नान करें। धूप तथा गर्म हवाओं के संपर्क के तुरंत बाद स्नान न करें। गरिष्ठ, वसायुक्त, ज्यादा
प्रोटीन वाले भोजन तथा अल्कोल, चाय, काफी जैसे पेय पदार्थ का उपयोग कम से कम करें।
गैर घरेलू गतिविधियाँ होने पर गैर घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए करें आवेदन
मंदसौर 29 मई 24/ मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि ऐसे उपभोक्ता जो अपने
आवासीय परिसर में रेस्ट हाउस, गेस्ट हाउस, पेइंग गेस्ट या अन्य व्यवसायिक गतिविधियों जैसे
कोचिंग क्लासेस, ब्यूटी पार्लर आदि चलाते हैं, वे विद्युत वितरण कंपनी के संबंधित कार्यालय में जाकर
अथवा कंपनी पोर्टल https://portal.mpcz.in/web/ अथवा UPAY app अथवा Urjas portal के
माध्यम से आनलाइन आवेदन कर अपने प्रयोजन को घरेलू से गैर घरेलू (व्यवसायिक) श्रेणी में
परिवर्तित करवा लें।
कंपनी ने उपभोक्ताओं से यह भी अपील की है कि जिस प्रयोजन के लिए कनेक्शन लिया है, उसी
के अनुसार विद्युत का उपभोग करें। उदाहरण के लिए यदि किसी उपभोक्ता ने घरेलू (लाइट और फैन)
का कनेक्शन लिया है तो वे केवल उस परिसर को निवास के रूप में उपयोग करें। कंपनी ने कहा है कि
सघन चेकिंग अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की व्यवसायिक गतिविधि आवासीय परिसर में
संचालित की जा रही है तो ऐसी गतिविधियों को गैर घरेलू प्रयोजन में माना जाएगा और संबंधित
दोषी उपभोक्ता से जुर्माना वसूल किया जाएगा। उपभोक्ताओं से अपील है कि वे अपने कनेक्शन की
जांच करा लें और जिस प्रयोजन के लिए कनेक्शन लिया गया है उसी के अनुसार अपने निकटतम कंपनी
के जोन कार्यालय/वितरण केन्द्र, में संपर्क करें अथवा सही संयोजित विद्युत भार को दर्शाते हुए बिजली
कंपनी के https://portal.mpcz.in/web/ अथवा UPAY app अथवा Urjas portal पर जाकर
ऑनलाइन अपना कनेक्शन प्रयोजन के अनुसार संबंधित टैरिफ श्रेणी के अनुसार परिवर्तित करा लें।
==========
अभिनंदननाथ मंदिर के प्रथम स्थापना दिवस पर 16 जून को रथयात्रा निकलेगी
बंडी परिवार ने रथ भेंट किया
मन्दसौर। अभिनंदन नगर में गत वर्ष निर्मित हुए अभिनंदननाथ जिनालय के प्रथम स्थापना दिवस पर 16 जून को प्रथम बार निकलने वाली रथयात्रा के लिए बंडी परिवार द्वारा जिनालय में नवीन गंगा जमुना रथ (श्रीजी की पालकी) भेंट किया गया।
डॉ. चंदा भरत कोठारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि स्व. श्री भंवरलालजी राजमलजी बंडी की पुण्यतिथि व आयुति अर्पित तथा अयांक अक्षय बंडी के जन्म दिवस के उपलक्ष में बंडी परिवार द्वारा जिनालय में नवीन रथ प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बंडी परिवार द्वारा भक्तामर स्तोत्र का सामूहिक पाठ कर प्रभावना भी वितरित की गई।
दानदाता श्रीमती सुशीलादेवी बंडी, श्री अभय बंडी, अजीत बंडी, कमल बंडी व गोटू(विमल) बंडी का स्वागत मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष श्री सुरेश मधु जैन, उपाध्यक्ष ललित बाला दोषी, विमलचन्द्र मच्छीरक्षक, राकेश डाली जैन, राजेश जैन, राजमल गांधी, महावीर कोटडिया, दीपक भूता, सुरेंद्र दोशी, शिखरचंद जैन व विनीत जैन आदि ने किया । संचालन श्री महावीर कोटड़िया ने किया व आभार अध्यक्ष सुरेश जैन ने व्यक्त किया।
============
शासकीय आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक करें आवेदन
गरोठ ।शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था गरोठ के प्राचार्य द्वारा बताया गया कि आईटीआई गरोठ में प्रवेश के लिए 10 जून तक आवेदन कर सकते है। आवदेन करने के लिए www.dsd.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते है।
==============
पशु- पक्षियों में हिट स्ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकारी के लिये करें सम्पर्क
पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर उपचार करवा सकते है
मंदसौर। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा बताया गया कि पशु-पक्षियों में हिट स्ट्रोक से बचाव एवं उपचार संबंधी जानकरी के लिये जिला/ विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम में सम्पर्क कर सकते है। कंट्रोल रूम में कार्यालय उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ. डीके जैन एवं ब्रजेश कुमार सुमन से दुरभाष नंबर 07422- 241294 एवं विकासखंड स्तरीय डॉ. मोहन मुवेल मदसौर विकासखंड के मो. 7869118097, डॉ. ए.एच नवाब मल्हारगढ़ विकासखंड के मो. 9329635801, डॉ. एस.डी कुमावत सीतामऊ विकासखंड के मो. 9425369477, डॉ. ममता सगर गरोठ विकाखंड के मो. 9826567873 एवं डॉ. बीडी. जैन भानपुरा विकासखंड के मो. 7509486206 पर सम्पर्क कर सकते है। पशु संजीवनी वाहन टोल फ्री नं 1962 पर कॉल कर पशुओं का उपचार करवा सकते है।
=================
सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक प्रसन्ना लेंगे इंदौर में इप्टा की दो नाट्य कार्यशालाएँ
7 से 10 जून 2024 तक भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की इंदौर इकाई दो नाट्य कार्यशालाओं का आयोजन करने जा रही है। ये कार्यशालाएँ प्रमुख रूप से आधुनिक भारतीय रंगमंच की जीवित किंवदंती कहे जाने वाले सुविख्यात नाट्य निर्देशक श्री प्रसन्ना हेगोडू (कर्नाटक) द्वारा ली जाएँगी।
इप्टा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हूरबानो सैफी ने बताया कि श्री प्रसन्ना रंगमंच में अपनी गहरी रुचि के चलते आईआईटी की पढ़ाई बीच में छोड़कर 1970 के दशक में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी), दिल्ली से स्नातक हुए। संगीत नाटक अकादमी सहित अनेक राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय पुरुस्कारों से सम्मानित श्री प्रसन्ना रंगमंच को ग्रामीण समुदायों तक ले जाने और श्रमिकों के साथ रंगमंच को जोड़ने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने एनएसडी की रेपर्टरी के लिए अनेक यादगार नाटक भी निर्देशित किये। उनके निर्देशित नाटकों में गिरीश कर्नाड का “तुगलक”, ब्रेष्ट का “गैलीलियो का जीवन”, उदय प्रकाश द्वारा अनूदित “लाल घास पर नीले घोड़े”, शेक्सपियर का “हैमलेट” आदि प्रसिद्ध हैं। उनकी लिखी पुस्तक “इंडियन मेथड इन एक्टिंग” दुनियाभर के रंगकर्मियों के बीच मशहूर है। अभिनय की दुनिया में प्रसन्ना द्वारा प्रशिक्षित विद्यार्थियों में इरफ़ान ख़ान (स्मृति शेष), मीता वशिष्ठ, पंकज त्रिपाठी आदि लोकप्रिय नाम शामिल हैं। वे भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिसे 1943 में होमी जहाँगीर भाभा, बलराज साहनी, चेतन आनंद, पृथ्वीराज कपूर, ख्वाजा अहमद अब्बास, हबीब तनवीर आदि दिग्गजों द्वारा शुरू किया और एक सांस्कृतिक आंदोलन की तरह आगे बढ़ाया गया था।
इन दोनों कार्यशालाओं में श्री प्रसन्ना के साथ ही रंगमंच की वरिष्ठ अभिनेत्री फ़्लोरा बोस (बेंगलुरु), सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक और इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष राकेश (लखनऊ), सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक और इप्टा के राष्ट्रीय महासचिव श्री तनवीर अख्तर (पटना) और वरिष्ठ रंगकर्मी वेदा (लखनऊ) भी शामिल होंगे।
कार्यशालाओं में शामिल होने के लिए देश और प्रदेश के विभिन्न शहरों के रंगकर्मियों के आवेदन आना शुरू हो गए हैं। सीमित स्थानों के चलते इच्छुक प्रतिभागी iptaindore@gmail.com पर मेल द्वारा या 6262221000, 9893192740 पर सम्पर्क कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 5 जून 2024 है।
===============
श्री चेतन्य देवजी महाराज की प्रतिमा का पूजन, अभिषेक किया
मंदसौर। श्री चेतन्य आश्रम मेनपुरिया में ब्रह्मलीन स्वामी चेतन देवजी महाराज की 62 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। चेतन्य आश्रम के न्यासिगण, संत, ब्राह्मण विद्वजन व भक्तजनों ने श्री चेतन्य देवजी महाराज की प्रतिमा का पूजन, अभिषेक किया। संत व विद्वानों के दिव्य प्रवचन पश्चात महा प्रसादी हुई। वही दुसरी और कैलाश नगर किटियानी में चल रही शिव महापुराण की कथा में तीसरे दिवस मौर्य परिवार द्वारा मालवा स्वामी पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्रीजी का शॉल ओढ़ाकर श्रीफल दक्षिणा देकर सन्मान किया गया। पंडित शास्त्रीजी ने व्यासपीठ का पूजन किया तथा आरती भी की। यंहा पं.विष्णुजी शर्मा रठाना वाले शिव पुराण की कथा के गूढ़ रहस्यों को सरल भाषा मे समझा रहे है। संगीत की धुन पर मधुर भजनों पर भक्तजन नाच नाच कर आनन्दित हो रहे हैं।