आधी रात को डिप्टी सीएम की विधानसभा के नारायणगढ थाने पहुंचे जैसे ही एसपी साहब,पुलिसकर्मी हक्के – बक्के रह गये

मल्हारगढ़। अचानक आधी रात को जिले के एसपी थाने पर पहुंचते हैं और थाने का निरीक्षण करते है ओर लापरवाह अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही करते है।ऐसे ही जोरदार सीन हम पुलिस को लेकर बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में देख चुके है। लेकिन से सीन अब तक हम रिल लाईफ में ही देखते आये है मंगलवार की देर रात को रियल लाईफ में भी सच हो गया।मंदसौर एसपी अनुराग सुजानिया बिल्कुल सिंघम अंदाज में आधी रात को डिप्टी सीएम की विधानसभा के नारायणगढ थाने पहुंच गये।जैसे ही एसपी साहब की गाडी थाने में आधी रात को आती दिखी थाने पर मौजूद पुलिसकर्मी हक्के – बक्के रह गये और सुस्त बैठे सभी पुलिसकर्मी एकदम से एर्नजेटिक हो गये।यहां पहुंचकर एसपी सुजानिया ने थाना नारायणगढ़ एवम चौकी झारड़ा के रिकॉर्ड, रजिस्टर इत्यादि चेक करते सुधार हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी मौके पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी को दिए। इसके पश्चात थाना नारायणगढ़ पर समस्त कर्मचारियों की गणना ली गई एवम गणना के दौरान नदारद रहे संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।वैसे एसपी साहब के इस प्रकार के औचक दौरे होते रहना चाहिए इससे कानून व्यवस्था सुगम बनी रहती है।