शामगढ़मंदसौर जिला
नगर परिषद की पहल स्वदेशी को अपनाओ , लोकल फॉर वोकल “का दिया संदेश

नगर परिषद की पहल स्वदेशी को अपनाओ , लोकल फॉर वोकल “का दिया संदेश
शामगढ़।नगर परिषद अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव एवं नगर पालिका मुख्य अधिकारी सुरेश यादव अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव एवं कई कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में नगर की जनता को नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ के द्वारा दीपावली के पर्व को मनाने के लिए लोकल फॉर वोकल का अभिनव संदेश देते हुए दीपावली पर चाइना आइटम जैसे दीपक एवं लाइट डेकोरेशन के अन्य कई आइटम स्वदेशी ही खरीदे ।
नपा अध्यक्ष ने छोटे दुकानदारों से दीपक खरीद कर उन्हें दीपावली की बधाई दी नपा अध्यक्ष ने नगर परिषद की ठेला पर्ची रोज बनती है उसकी वसूली दिवाली तक नहीं करने का आदेश जारी कर छोटे दुकानदारों को राहत प्रदान की हैं