भक्तों ने नवीन मंदिर निर्माण कार्य हेतु भेंट किये लाखों रुपयों के नगद चेक

=================
गरोठ-आश्विन शारदीय नवरात्रि पर्व पर लाखों की संख्या मे भक्तों का आगमन माँ के दर्शन हेतु क्षेत्र के प्रसिद्ध आरोग्य धाम श्री दुधाखेडी माताजी मंदिर पर होता है।
भक्तों की भावनाओ के अनुरूप माँ दुधाखेडी का नवीन मंदिर निर्माण कार्य भी इन दिनों प्रगति पर है, जल्द ही इस का मूर्तरूप प्रदान कर दिया जावेगा, इस हेतु मंदिर प्रबंध समिति भी प्रयासरत है।
मंदिर लेखापाल नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार को मंदिर पहुँचे तमिलनाडु प्रदेश की चेन्नई निवासी महिला भक्त स्व: रतनकंवर की स्मृति मे उनके पति सज्जन सिंह ने मंदिर कार्यालय मे मंदिर प्रबंध समिति सचिव भानपुरा तहसीलदार विनोद शर्मा को 1 लाख रुपये का चेक माँ के निर्माणाधीन नवीन मंदिर निर्माण कार्य हेतु प्रदान किया।
नवरात्रि की प्रथम दिवस गुरूवार को भी भद्रकाली इंटरप्राइजेज इंदौर के मालिक द्वारा भी 1 लाख 1 हजार रुपये का एक चेक नवीन मंदिर निर्माणाधीन कार्य हेतु कार्यालय पहुचकर मंदिर पुजारी घनश्याम नाथ योगी को प्रदान किया था।
इस अवसर पर ग्राम पटवारी फुलचंद जजावरा, मंदिर पुजारी आत्माराम योगी ,मन्दिर कर्मचारी गोविंद योगी, रात्रि मंदिर सुरक्षा सशस्त्रधारी कर्मचारी पंडित.ब्रजेश शर्मा भी मौजूद रहे।