धीरे-धीरे नेत्रदान नगरी बनती जा रही शामगढ़ नगरी
भारत विकास परिषद के माध्यम से कालरा परिवार द्वारा आठवां नेत्रदान संपन्न
शामगढ़ । नेत्रदान के प्रति जागरूकता का असर नगर एवं क्षेत्र में दिखाई देने लगा है और इसी का परिणाम है कि आज भारत विकास परिषद जैसी संस्थाओं की मेहनत से शामगढ़ नगर भी नेत्रदान नगरी के रूप में उभरता जा रहा है।
नगर के श्री छबीलदासजी कालरा की धर्मपत्नी एवं सुमित कालरा की पूज्य माताजी श्रीमती सुदेशदेवी कालरा के स्वर्गवास पश्चात आज भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिमी प्रांत शाखा शामगढ़ के माध्यम से इस सत्र का आठवां नेत्रदान संपन्न हुआ श्रीमती सुदेशदेवी स्व.र्श्री भगवानदासजी हरिश्चंद्रजी स्व.श्री नंदलालजी उदयभानजी स्व श्री ओमप्रकाशजी कालरा के छोटे भाई की धर्मपत्नी एवं मनोहरलालजी (मिन्दन भाई) कालरा की पूज्य भाभीजी थी।
नेत्र उत्सर्जन का कार्य भारत विकास परिषद के नेत्र चिकित्सा प्रभारी डॉ अमित धनोतिया एम डी एवं नेत्र चिकित्सा सहायक ओमेश गहलोत डॉ अजय चौहान ने सफलतापूर्वक किये एवं प्राइवेट वाहन द्वारा गोमाबाई नेत्रालय नीमच भेजे गए जहां पर कल निश्चित रूप से दो लोगों को नेत्र रोशनी प्राप्त होगी।
भारत विकास परिषद शामगढ़ के सदस्यों ने परिवार का आभार व्यक्त किया एवं श्रीमती कालरा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की परिषद के प्रांत पदाधिकारी मनोज जैन मुकेश दानगढ़ शाखा अध्यक्ष महेश मांदलिया आशीष मुजावदिया सहित भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री नंदू कुमावत समाजसेवी शिव खन्ना पार्षद प्रतिनिधि नीलू खन्ना शिशु मंदिर अध्यक्ष गोपाल कालरा मुकेश प्रजापति प्रवीण खन्ना गोलू आहूजा सहित परिवारजन एवं पंजाबी समाज के समाज जन उपस्थित रहे।