पशुपालन विभाग जिले की सभी गौशालाओं में समितियों से समन्वय कर समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करे : कलेक्टर श्री यादव

मंदसौर। कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने उप संचालक पशुपालन विभाग को निर्देश दिए हैं कि, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिलों में लू-तापघात का प्रकोप आगामी दिनों में भी बने रहने की संभावनाऐं व्यक्त की गई है। जिले में स्थापित समस्त गौशालाओं में अत्यधिक गर्मी की स्थिति में समितियों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जावे। गौशालाओं में सीधी धुप से बचाव के साथ साथ हवा के आवागमन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। गौवंश एवं अन्य पशुओं के लिए पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। समस्त पशु चिकित्सालयों में (शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों) में पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाईयों का स्टॉक रखा जाए।
गौशालाओं में पर्याप्त मात्रा में भुसे का भण्डारण हो।समय समय पर पशुपालन विभाग द्वारा द्वारा गौशालाओं का निरीक्षण किया जाए।