कार्रवाईमंदसौर जिलामल्हारगढ़

असामाजिक तत्वों की चैकिंग के दौरान थाना पिपलियामंडी और थाना नारायणगढ को मिली सफलता

 

थाना पिपलियामंडी द्वारा जिला बदर बदमाश डूंगरसिंह पिता वजेसिंह उर्फ विजयसिंह राजपुत निवासी थडौद एवं थाना नारायणगढ द्वारा रमेश पिता वर्दीचंद बावरी निवासी दौरवाडा को जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले में पाये जाने पर अभिरक्षा में लेकर प्रकरण दर्ज किया।

श्रीमान् पुलिस महानिदेशक महोदय, म०प्र० द्वारा सूचीबद्ध गुण्डे, निगरानी बदमाश, जिला बदर आरोपी एवं असामाजिक तत्वों की चैकिंग करने हेतु विशेष रूप से अभियान संचालित किया है जिसमें सतत् रूप से थाना क्षेत्र के गुण्डे बदमाश, जिला बदर आरोपी एवं समाजिक तत्वों की थाने द्वारा चैकिंग कि जाये ताकि आमजन में भय मुक्त एवं सुरक्षा का वातावरण निर्मित हो। उक्त निर्देशों की अनुपालना हेतु पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया द्वारा जिले के अनुपालना समस्त राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी के माध्यम से सूची बद्ध गुण्डो, निगरानी बदमाश एवं जिला बदर आरोपियों की चैकिंग हेतु विशेष रूप से प्राथमिकता से निर्देशित किया है। उक्त अभियान का जिला स्तरीय पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री गौतम सोलंकी द्वारा किया जा रहा है जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मल्हारगढ श्री नरेन्द्र सोलंकी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी पिपलियामंडी श्री नीरज सारवान और थाना प्रभारी नारायणगढ श्री अनिल रघुवंशी द्वारा थाना क्षेत्र के जिला बदर बदमाश को चैकिंग के दौरान मंदसौर जिले में पाये जाने पर अभिरक्षा में लेकर उनके विरूद्ध जिला बदर उल्लंघन का अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

1- थाना पिपलियामंडी के अभ्यस्त आरोपी डूंगरसिंह पिता वजेसिंह उर्फ विजयसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी थडौद थाना पिपलियामंडी को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट जिला मंदसौर के प्रकरण क्रमांक/22/जिला बदर/2024 एवं पृ.क. 881/आरटीसी / 2024 मंदसौर दिनांक 16.04.24 को जिला बदर किया था जिसे दिनांक 21.04.24 को मंदसौर की सीमा से बाहर पुलिस द्वारा भेजा गया था। दिनांक 29.05.24 को विशेष अभियान में चैकिंग के दौरान मुखबीर सूचना से आरोपी डुंगरसिंह को मंदसौर जिले में पिपलियामंडी मनासा रोड लुनाहेडा फंटा से पकडा। जिसे अभिरक्षा में लेकर जिला बदर उल्लंघन करने पर थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 127/24 धारा 14, 15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय कार्य थाना पिपलियामंडी टीम -निरीक्षक श्री नीरज सारवान थाना प्रभारी पिपलियामंडी, कार्य.प्र.आर. 347 रामनारायण नागदा, कार्य. प्रआर 111 धीरेन्द्र, कार्य प्रआर 594 राजवीर सिंह, कार्य प्रआर 197 वसीम खान, प्रआर आशीष बैरागी सायबर सेल, आर 106 शैलेन्द्र सिंह, आर, 826 देवेन्द्र सिंह, आर. चालक 647 धनपाल सिंह थाना पिपलियामंडी, थाना नाहरगढ से सउनि रशीद खान, प्रआर 398 दीपक साखला, आर लाखनसिंह

2- थाना नारायणगढ के अभ्यस्त आरोपी रमेश पिता वर्दीचंद बावरी उम्र 40 साल निवासी दौरवाडा थाना नारायणगढ को न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट जिला मंदसौर के प्रकरण कमांक/28/जिला बदर/2024 एवं पृ.क. 884 / आरटीसी / 2024 मंदसौर दिनांक 16.04.24 को जिला बदर किया था, जिसे दिनांक 22.04.24 को मंदसौर की सीमा से बाहर पुलिस द्वारा भेजा गया था। दिनांक 29.05.24 को विशेष अभियान में चैकिंग के दौरान मुखबीर सूचना से आरोपी रमेश बावरी के घर के सामने से पकडा। जिसे अभिरक्षा में लेकर जिला बदर उल्लंघन करने पर थाना पिपलियामंडी पर अपराध क्रमांक 121/24 धारा 14, 15 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

सराहनीय कार्य थाना नारायणगढ टीम निरीक्षक श्री अनिल रघुवंशी थाना प्रभारी नारायणगढ, उनि भरत भाबर, कार्य. प्रआर 219 पुष्पेन्द्र सिंह, कार्य. 361 प्रआर विजय रामावत, कार्य. 164 प्रआर अनुप निनामा, प्रआर आशीष बैरागी सायबर सेल, आर 857 सूर्यपालसिंह, आर 929 हैप्पी सिंह, आर 496 संजय धनगर, आर 390 कंवरलाल, आर 812 नंदकिशोर, आर 819 राजेश सावलिया थाना नारायणगढ जिला मंदसौर म०प्र०

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}