नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 मई 2024

 

मतगणना की सभी आवश्‍यक तैयारियां तत्‍काल पूरी करें-श्री जैन
कलेक्टर एवं एस.पी.ने किया मतगणना केंद्र  का निरीक्षण

नीमच 29 मई 2024, लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत आगामी 4 जून 2024 को होने वाली
मतगणना की सभी आवश्‍यक तैयारियां तत्‍काल पूरी कर ली जाए। सभी संबंधित अधिकारी
सौंपे गऐ दायित्‍वों का समय-सीमा में निवर्हन सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने एसपी श्री अंकित जायसवाल एवं अभ्‍यर्थियों और उनके
अभिकर्ताओं के साथ बुधवार को नीमच में स्थापित मतगणना केंद्र शासकीय स्नातकोत्तर
महाविद्यालय नीमच के परिसर एवं स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण कर, सुरक्षा व्यवस्था का
जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्‍टर श्री जैन ने मतगणना कक्ष, स्‍ट्रांग रूम कक्ष के बाहर स्‍ट्रांग रूम की स्‍क्रीन पर
निगरानी के लिए अभ्‍यर्थियों और उनके अभिकर्ताओं के लिए स्‍थापित किए गए निगरानी कक्ष
का अवलोकन किया। कलेक्‍टर एवं एसपी ने मतगणना स्‍थल पर स्‍थापित मीडिया सेंटर का
भी निरीक्षण कर, मीडिया कक्ष में आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए। उन्‍होने
मीडिया सेंटर में इंटरनेट कनेक्‍शन, वाईफाई, कम्‍प्‍यूटर सेट, फोटोकॉपी एवं टीव्‍ही स्‍क्रीन की
पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, अतिरिक्‍त
पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिह सिसोदिया, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्री चंद्रसिह धार्वे, श्रीमती रश्‍मि
श्रीवास्‍तव, एसडीएम डॉ.ममता खेडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू एवं निर्दलीय
उम्‍मीदवार श्री सुशील जैन व अन्‍य अभिकर्ता उपस्थित थे।
=============
समर्थन मूल्‍य पर फसल चना, मसूर, सरसों उपज के उपार्जन की अंतिम तिथि 31 मई
नीमच 29 मई 2024, रबी मौसम वर्ष 2023-24 (विपणन वर्ष 2024-25) में समर्थन मूल्‍य पर
चना, मसूर, सरसों के उपार्जन हेतु अंतिम तिथि 31 मई 2024 है। अत: जिन किसान भाईयों ने
फसल उपार्जन हेतु स्‍लॉट बुक किये है एवं अभी तक उपज का विक्रय नहीं किया है, उन कृषकों
को सलाह दी गई है, कि अंतिम तिथि से पूर्व समर्थन मूल्‍य पर चना, मसूर, सरसों फसल का
विक्रय केंद्र करना सुनिश्चित करें।

-00-

मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण- पंजीयन प्रारंभ

नीमच 29 मई 2024, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास,
चीताखेडा मेन रोड नीमच द्वारा 3 जून 2024 से मोबाईल रिपेयरिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ
किया जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया
जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो
ले सकते है। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यव्स्था निःशुल्क रहेगी। प्रशिक्षण
में बैंकिग संबंधी सभी जानकारियां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा।
प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो, एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची
की छायाप्रति के साथ आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के
सामने, विश्राम भवन के पास चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का
अधिक से अधिक लाभ उठावे।

-00-

इलेक्ट्रीक मोटर रिवाईनडिंग एवं रिपेयर सर्विसेस प्रशिक्षण 7 जून से आवेदकों के पंजीयन प्रारंभ

नीमच 29 मई 2024, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास
चीताखेडा मेन रोड नीमच द्वारा 7 जून 2024 से इलेक्ट्रीक मोटर रिवाईनडिंग एवं रिपेयर सर्विसेस
प्रशिक्षण का निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होने जा रहा है। जिसके रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो चुके है।
प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ ग्रामीण अंचल की
युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो ले सकते है। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास,
भोजन व नाश्ते की व्यवस्‍था निःशुल्क रहेगी। बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां एवं अन्‍य समस्याओं का
समाधान भी इस प्रशिक्षण के दौरान किया जायेगा।
प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो, एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की
छायाप्रति के साथ आवेदन ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के
पास चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है।
-00-

==-==============

सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर लें और निर्बाध मतगणना पूर्ण करायें – उप निर्वाचन आयुक्त श्री भादू

उप निर्वाचन आयुक्त ने वीसी लेकर मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की

नीमच 29 मई 2024, उप निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग श्री अजय भादू ने बुधवार को
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतगणना की तैयारियों के संबंध में प्रदेश के सभी अधिकारियों से
वीडियो कांफ्रेंसिंग से चर्चा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम
राजन ने एनआईसी इंदौर से इस वीसी से जुड़कर प्रदेश के सभी लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में
मतगणना के लिये की गई तैयारियों एवं किये गये प्रबंधों की जानकारी दी। प्रदेश के सभी 29
लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वीसी में
वर्चुअली शामिल हुए।
वीसी में उप निर्वाचन आयुक्त श्री भादू ने कहा, कि मतगणना कार्य से जुड़ी सभी तैयारियां व
जरूरी व्यवस्थाएं शीघ्र दुरूस्त कर ली जायें और बिना किसी बाधा के मतगणना कार्य संपन्न कराएं।
मतगणना स्थल पर सभी जरूरी संसाधन एवं व्यवस्थाएँ उपलब्ध रहें। सभी मतगणना कर्मियों को
31 मई तक प्रशिक्षण दे दें। मतगणना स्थल में सिर्फ प्राधिकृत व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति
दें। उप निर्वाचन आयुक्त ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों तथा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारियों
व पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर मतगणना की अब तक की तैयारियों का फीडबैक लिया और उन्हें
स्मूथ काउंटिंग कराने के निर्देश दिये।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने सभी जिलों में मंगलवार, 4 जून को होने वाली मतगणना
को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में उप निर्वाचन आयुक्त को विस्तार से जानकारी दी। श्री
राजन ने बताया कि सभी रिटर्निंग अधिकारियों तथा जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा पुलिस
प्रशासन से बेहतर समन्वय स्थापित कर मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रथम
चरण का काउंटिंग रेण्डमाईजेशन भी पूरा हो गया है। सभी जिलों में मतगणना कर्मियों की फाईनल
ट्रेनिंग 31 मई तक पूरी कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि मतगणना के संबंध में भारत निर्वाचन
आयोग के सभी दिशा-निर्देशों एवं प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन किया जा रहा है। सभी मतगणना
स्थलों पर त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सुचारू व निर्बाध मतगणना के लिये पर्याप्त टेबल्स
गणनाकर्मी, माईक्रो ऑर्ब्जवर्स और अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। ऐसी
व्यवस्थायें की जा रही है कि मतगणना के परिणाम शीघ्र आयें। उन्होंने बताया कि 4 जून को पोस्टल
बैलेट की गिनती रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतगणना स्थल पर ही एक अलग कक्ष में की जायेगी।
नीमच के एनआईसी कक्ष में कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री
नवलसिह सिसोदिया एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहू भी इस वीसी में वर्चुअली
शामिल हुए।

-00-

=====================

सहकारी संस्‍थाओं में जन औषधि केंद्र प्रारंभ
रियायती दरों पर मिल रही है जन औषधियां

नीमच 29 मई 2024, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित मंदसौर एवं सहकारिता विभाग ने अवगत कराया कि मंदसौर एवं नीमच जिले में 5-5 संस्‍थाओं में प्रधानमंत्री जन औषधिकेंद्र चयनित किये गये है, इनमें से मंदसौर जिले में दलौदा, सुवासरा एवं मल्‍हारगढ तथानीमच जिले में जीरन, रामपुरा एवं सरवानिया महाराज में जन औषधी केंद्र प्रारंभ हो गये है।इन जन औषधी केंद्रों पर गुणवत्‍तापूर्ण जेनेरिक दवाईयॉं सस्‍ती कीमत पर दवाएं उपलब्‍धहै। इन जन औषधि केंद्रों पर उपभोक्‍ताओं को दवाईयों पर 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तककी बचत संभव है। बीपी, हार्ट, किडनी, फंगल इंफेक्‍शन, दाद, खुजली की दवाईयां एवं साबुन,क्रीम आदि बहुत ही कम दाम पर उपलब्‍ध है। जन औषधि केंद्र पर बिकने वाली दवाईयांडब्‍ल्‍यू.एच.ओ. जी.एम.जी. सर्टिफाईड दवा उत्‍पादक कम्‍पनियों से ही खरीदी जाती है।आम नागरिकों से अपील है, कम कीमत का फायदा उठाये एवं जेनेरिक अपनाकर दवाईयों काखर्चा आधा करें।
जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर.पी.नागदा एवं सहायक आयुक्‍तसहकारिता श्री राजू डाबर ने जिले में स्‍थापित जन औषधी केंद्रों से रियायती दर पर जनऔषधी क्रय कर, लाभ उठाने का आव्‍हान नागरिकों से किया है।

-00-

भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आज

नीमच। भारत विकास परिषद द्वारा महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर दिनांक 30 मई को शाम 5 बजे शिक्षक कॉलोनी स्थित राधाकृष्णन कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें डॉ• प्रियंका जोशी महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी देगी एवं उनकी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा। शिविर में नगर की सभी महिलाएं -बालिकाएं भाग ले सकती है। उपरोक्त जानकारी महिला प्रमुख शिवा मित्तल द्वारा दी गई।

==============

हुआ भव्य भजन संध्या का आयोजन

आज मनेगा चैना माता -कुशला माता का जयंती महोत्सव निकलेगा चल समारोह

नीमच। सकल लक्षकार लखेरा पंच रामपुरा द्वारा लखेरा समाज की कुलदेवी चैना कुशला माता का 35 वां महोत्सव व तुलसी विवाह का आयोजन बड़े धूमधाम के साथ आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत प्रथम दिवस भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय भजन गायकों के भजनों पर श्रद्धालु जमकर झूमे गायकों के द्वारा अनेकों भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भजन संध्या पंडाल पर जय माता दी व हर-हर महादेव, जय भोले के जयकारों से गूंजा। भजन संध्या के समापन पर प्रसाद का वितरण किया गया। इससे पहले बुधवार को पशुपतिनाथ चैना माता कुशला माता मंदिर  परिसर में स्थित भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक के साथ चैना माता कुशला माता का श्रृंगार हनुमान जी चोला किया गया। शाम 5 बजे सांवलिया सेठ की बारात मैना खाली से निकाली गईलखेरा समाज के द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय आयोजन में मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात सहित अन्य प्रदेश के समाजजन भाग ले रहे है।  वही आज 30 मई को सुबह 6 बजे मंगल आरती और बोलियों के कार्यक्रम के बाद प्रात:9 बजे नीमच नाका स्थित मंदिर से चल समारोह निकाला जाएगा, जो प्रमुख मार्गों से होता हुआ नीमच नाका स्थित मंदिर उद्यान में पहुंचेगा। यहा दोपहर में तुलसी विवाह में चल समारोह भी निकाला जाएगा। भगवान की बारात के स्वरूप में चल समारोह को भव्यता प्रदान की जाएगी। व महाप्रसादी के आयोजन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। तुलसी विवाह में सांवरिया सेठ की बारात गोपालकृष्ण केथुनिया रामपुर से सकल लखेरा पंच मंदिर पर आयेगी। भगवान की बारात के स्वरूप में चल समारोह को भव्यता प्रदान की जाएगी।  लखेरा समाज के सभी समाज बन्धुओं माताएं बहनों को आयोजित भव्य कलश यात्रा एवं महोत्सव में पधारने की अपील की है। वही बागड़ी परिवार नीमच के द्वारा स्वं सीताबाई धर्म पत्नी बाबरूजी लखेरा नीमच सिटी के सौज्नय से दो कमरे व वाटर कुलर का लोकार्पण बागड़ी परिवार के द्वारा किया जायेगा

=========

सूफियाना कव्वाली ने  समां बांधा, उमड़ रहे है जायरीन
मेरा वक्त सवार दो मेरे ख्वाजा, चंदशाह वली के सदके में…
नीमच हजरत चांदशाह वली रे.अं. इंतजामिया कमेटी महू रोड़ नीमच के तत्वाधान में हजरत चांदशाह वली बाबा के 49 वां उर्स शरीफ का आयोजन उत्साह से किया जा रहा  है। कमेटी सदर हयात खांन बबलू भाई ने बताया की उर्स में रात 9 बजे कव्वाली के शानदार प्रोग्राम में हिंदुस्तान के मशहूर और मारूफ कव्वाल उमर कव्वाल अकरम साबरी पार्टी नीमच तथा सनम सुल्तानी एंड कव्वाल पार्टी उज्जैन ने महफिले शमां में अपने नातिया कव्वालियां प्रस्तुत कर अकीदत के फूल पेश किए। उर्स में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ जारी है। जिसमें प्रतिदिन जायरीन भाग ले रहे हैं। उर्स की श्रंखला में 28 मई मंगलवार को महफिले शमां में आयोजित कव्वाली एवंम धार्मिक नातियां कलाम के दौरान रात्रि में बाबा के आस्ताने पर कव्वालों की शानदार महफिल सजी जिसमें अकरम कव्वाल पार्टी ने हाले-दिल किसको सुनाऊ आपके होते हुए… मन कव्वत मेरे ख्वाजा सलामत रहे, चांदशाह वाली सलामत रहे..यह मंजर इश्क तेरा करम के परदे उठा रहा है.. एवं अन्य कव्वालों पार्टी ने एक से बढ़कर एक कव्वालियां प्रस्तुत कर महफिल में समा बांध दिया। कव्वालों ने हैदरी तेरा करिश्मा तू ही करिश्मा हैदरी..मेरा वक्त सवार दो मेरे ख्वाजा, चंदशाह वली के सदके में.. ना दौलत काम आएगी ना शौहरत काम आएगी बुरे हालात में वालियों की निस्बत काम आएगी..मौला अली मौला.. बड़ी कृपा है राजा महाराज मेरे ख्वाजा.. तेरी चौखट पर आ गया हूं खाली हाथ ना जाऊंगा…आदि कव्वालियां प्रस्तुत कर जायरिनों लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर अनेक लोगों ने चांदशाह वली बाबा के आस्ताने मैं शीश नवाकर क्षेत्र में खुशहाली अमन चैन की दुआ की। उर्स में नीमच शहर ,निंबाहेड़ा चित्तौड़गढ़, रतलाम, मंदसौर, जावरा, इंदौर आदि जगहों से जायरीनों ने भाग लिया। उर्स में प्रतिदिन लंगर ए-आम जारी है । उर्स प्रेरणा स्त्रोत स्वर्गीय एडवोकेट गजानंद शर्मा एवं मरहूम क़य्यूम भाई टांडे वाले की प्रेरणा से मनाया जा रहा है। इसअवसर पर मजीद मुल्तानी, लाला बम्ब,संगत सिंह गौत्रा, इकबाल भाई, सलीम चौधरी,अनवर खान, सनी गौत्रा, बिट्टू गौत्रा आदि सहित महिला-पुरुष अन्य श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
चांदशाह वली बाबा के आस्ताने को आकर्षण विद्युत बल्बों से सजाया गया पेड़ पर भी लाल एवं विभिन्न रंग-बिरंगे बल्बों की आकर्षण रोशनी की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}