नगर परिषद शामगढ़ में टैंकर संचालकों कि बैठक संपन्न हुई

शामगढ़। जेठ महीने की भीषण गर्मी में नगर के नागरिकों को समय पर पानी उपलब्ध हो इसको लेकर नगर परिषद प्रयत्नशील है तथा वाजिब दर पर टेंकर मालिकों द्वारा पानी उपलब्ध कराया जाए। भीषण गर्मी में पूरे जिले में पानी की समस्या को देखते हुए। जिले में कुछ टैंकर मालिकों द्वारा मन माने ढंग से टैंकर पानी के पैसे वसूल ने को लेकर जिला कलेक्टर श्री यादव के निर्देशानुसार नगर परिषद शामगढ़ द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुरेश कुमार यादव की अध्यक्षता में पानी सप्लाई टैंकर संचालकों की बैठक बुलाई गई जिसमें पानी टैंकर की एक समान दर निर्धारण हेतु चर्चा की गई जिसमें सभी टैंकर संचालक को ने सर्वसम्मति से 250 रुपए प्रति टैंकर की दर से निर्धारण करने की सहमति हुई बैठक में जनप्रतिनिधि पार्षद गण सीएमओ उपस्थित रहे।