लखेरा समाज दो दिवसीय कार्यक्रम आज से
आज भव्य भजन संध्या के साथ होगी कार्यक्रम की शुरुआत कल होगा तुलसी विवाह नगर में निकलेगा भव्य चल समारोह
नीमच। सकल लखेरा लक्षकार समाज के द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी लखेरा समाज की कुलदेवी मां चैना माता-कुशला माता जयंती महोत्सव पर दो दिवसीय कार्यक्रमों का आयोजन रामपुरा में किया जा रहा है। जिसके तहत आज भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा। जिसमें नीमच मंदसौर रतलाम उज्जैन सहित राजस्थान क्षेत्र के लखेरा लक्षकार समाज जन कार्यक्रम में शामिल होगे। आयोजन की जानकारी देते हुए समाज के अध्यक्ष महेश चौहान(लखेरा) ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष लखेरा समाज के द्वारा कुलदेवी चेना कुशला माता का जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष भी रामपुरा में 35 वा जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज बुधवार को पशुपतिनाथ चैना माता कुशला माता मंदिर परिसर में स्थित भगवान पशुपतिनाथ के अभिषेक के साथ चैना माता कुशला माता का श्रृंगार किया जाएगा। तुलसी विवाह में सांवरिया सेठ की बारात पंच मंदिर पर आयेगी। भगवान की बारात के स्वरूप में चल समारोह को भव्यता प्रदान की जाएगी। शाम ७ बजे भव्य भजन संध्या व जागरण का आयोजन होगा 30 मई गुरुवार को सुबह ६ बजे मंगल आरती, ९ बजे नीमच नाका पर स्थित मंदिर से चल समारोह निकलेगा जो विभिन्न मार्ग से होते हुए पुनः चैना कुशला माता मंदिर उद्यान पहुंचकर धर्मसभा में बदलेगा। इसके बाद तुलसी विवाह के साथ चैना माता पूजन होगा। अच्छी बारिश को की कामना को लेकर यज्ञ होगा। साथ ही समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके बाद मातारानी का प्रसादी का आयोजन किया जायेगा। कार्यकम में समिति के माधव बागड़ी, कैलाश सोलकी, हरीष भाटी,अशोक बागड़ी,दिनेश भाटी,संदीप सोलंकी शिवलाल केथुनिया,मनीष भाटी सहित जिला लखेरा समाज के अध्यक्ष मुकेश हाटड़िया सहित ने अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने अपील की है। उक्त जानकारी मिडिया प्रभारी मनीष बागड़ी नीमच के द्वारा दी गई है। बता दे की रामपुरा में लखेरा समाज का प्राचीन मंदिर है जहां मदसौर व नेपाल के बाद रामपुरा में भी पशुपति नाथ का भव्य मंदिर है! जहां बडी संख्या में भक्त पहुंचते है! कार्यक्रम को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही और लगातार घर घर पहुँच कर निमंत्रणं बाटे जा रे है।