समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 नवंबर 2024 मंगलवार

[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[[]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]]
स्वास्थ्य के क्षैत्र में टेक्नालाजी का प्रयोग कर स्वस्थ्य भारत बनाना है – श्री सखलेचा
51 टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायतों का सम्मान समारोह सम्पन्न
70 वर्ष से अधिक के वृ़द्वजनों एवं कर्मकार मंडल के हितग्राहियों के कार्ड बनना प्रारंभ
नीमच 4 नवंबर 2024, स्वास्थ्य के क्षैत्र में उत्तम टेक्नोलॉजी के उपयोग से भारत वर्ष को बिमारी से मुक्त बनाना है। यह बात जावद विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने अटलबिहारी सभागृह नीमच में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायतों के जिला स्तरीय सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। श्री सखलेचा ने कहा, कि अब स्वास्थ्य के क्षैत्र में अच्छी गुणवत्ता की मशीनों से जॉंच हो रही है, तो बिमारी की जल्दी पहचान कर उसका त्वरित ईलाज किया जा रहा है। टी.बी. को भी समय पर जाचॅ एंव निरंतर ईलाज से हराया जा सकता है। श्री सखलेचा ने कहा कि सिर्फ टीबी ही नही कैंसर, हृदय रोग, शुगर, उच्च रक्तचाप को भी सही समय पर पहचान कर बिमारी को समूल नष्ट किया जा सकता है। उन्होंने कहा, कि बिमारी की जल्द पहचान के लिये जावद मे विशेष स्वास्थ्य जॉंच शिविरों का आयोजन लगातार जारी है, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे है। साथ ही स्तन कैंसर की समय पर पहचान के लिये मैमौग्राफी मशीन भी जावद हास्पिटल में संचालित की जा रही है। श्री सखलेचा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने जन औषधि केन्द्र, आयुष्मान भारत योजना, डायलिसिस सेवा जैसी योजनाओं के माध्यम से लोगो को राहत पहुचाने का काम किया है।
समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री दिलीपसिहं परिहार ने कहा, कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2025 तक टी.बी. मुक्त भारत का सपना देखा है, उसी दिशा में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा कार्यकर्ताओं ने कार्य करके 51 ग्राम पंचायतों को टी.बी. मुक्त किया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। श्री परिहार ने कहा कि पहले लोग टीबी को छुआछूत की बिमारी मानते थे। दवाई की उपलब्धता और जागरूकता के कारण अब लोग इस बिमारी को हरा कर स्वस्थ्य हो रहे है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिहं चौहान ने कहा, कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने में आशा की महत्वपूर्ण भूमिका है, जो आशा कार्यकर्ता छः महीने तक अपने समक्ष में दवाई खिला कर मरीज को टीबी मुक्त करती है जिससे ग्राम और पंचायत टी.बी. मुक्त होते है। आशा कार्यकर्ता विभाग के प्रत्येक अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन करती है।
सम्मान समारोह में अतिथियों द्वारा 70 वर्ष से अधिक की उम्र वाले बुजुर्गो के लिये प्रारंभ की गई आयुष्मान भारत योजना के विधिवत कार्ड बनने की भी घोषणा करते हुए जिले के समस्त पात्र बुजुर्गो से कार्ड बनाने का आह्वान किया । ये आयुष्मान कार्ड कामन सर्विस सेन्टर ,वार्ड प्रभारी , ग्राम सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता के पास बनाया जा सकता है। भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल अंतर्गत श्रमिकों के लिये भी आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु विशेष अभियान प्रारंभ किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश प्रसाद डॉ. मनीष यादव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के लिये लिये सरपंच,सी.एच.ओ., सचिव एवं आशा कार्यकर्ता को स्मृति चिन्ह , प्रमाण पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मनासा विधायक प्रतिनिधि आनंद श्रीवास्तव , श्री मोहनसिहं राणावत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. सिसोदिया, डॉ. आर. के. खद्योत , जिला मलेरिया अधिकारी अल्पेश बारिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अर्चना राठौड, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नवनीत शर्मा ने किया तथा आभार जिला समन्वयक सतीश मालवीय ने माना।
=============
देवउठनी ग्यारस के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम के निर्देश
नीमच 4 नवम्बर 2024, देवउठनी ग्यारस 2024 एवं अन्य विवाह मुहूर्तो के अवसर पर विवाह सम्पन्न होते है जिसमें बाल विवाह होने की प्रबल संभावना होती है।अतः इन अवसरों पर विशेष रूप से विवाह पर निगरानी रखते हुए पूरे वर्ष अभियान अंतर्गत बाल विवाह रोकथाम की कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए है,कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं एवं 21 वर्ष से कम उम्र के बालक की जानकारी एकत्रित कर सूची तैयार करें। अनुविभागीय अधिकारी की अध्यक्षता में परियोजना अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा पुलिस निरीक्षक की टीम द्वारा निगरानी रखी जाये कि उक्त बालक-बालिका का विवाह तो नहीं हो रहा है। ग्राम स्तर तथा विकासखण्ड स्तर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु टीम गठित की जायें। आँगनवाड़ी केन्द्र पर बाल विवाह की सूचना प्राप्त करने सूचना तत्र तैयार करें, जिसमें शिक्षक ए.एन.एम.,आशा कार्यकर्ता, स्वसहायता समूह की सदस्य, शौर्यादल की सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मातृ सहयोगिनी समिति, सरपंच, पंच ग्राम पंचायत सचिव आदि हो सकते है।
जिला एवं खण्ड स्तर पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर कार्यशाला का आयोजन किया जायें। विवाह में सेवा देने वाले सेवा प्रदाताओं जैसे प्रिन्टिंग प्रेस, हलवाई, केटर्स, धर्मगुरु, बैन्डवाला ट्रान्सपोर्ट एवं समाज के मुखिया जनप्रतिनिधियों एवं अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों को कार्यशाला के माध्यम से संवेदीकरण कर बाल विवाह में अपनी सेवायें न देने की अपील की जायें। विवाह स्थल पर वर-वधु के उम्र संबंधी दस्तावेजों का प्रतिपरीक्षण बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार कराया जायें। सामूहिक विवाह करने वाले आयोजकों से शपथ पत्र प्राप्त करे, कि वे अपने आयोजनों में बाल विवाह संपन्न नही कर रहे है और न ही करेगें। इसी तरह प्रिन्टिंग प्रेस हलवाई, केटर्स, धर्मगुरु बैण्डवाला, ट्रान्सपोर्ट एवं समाज के मुखिया से अनुरोध किया जाये कि वर-वधु की उम्र संबंधी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर परीक्षण के उपरांत ही विवाह में सेवायें प्रदाय करें।
कलेक्टर ने निर्देश है, कि बाल विवाह रोकथाम हेतु गठित दल द्वारा बाल विवाह पर निगरानी रखें। बाल विवाह की सूचना प्राप्त होने पर बाल विवाह होने पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अंतर्गत कार्यवाही करें। अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सभी धार्मिक गुरुओं एवं इनके विवाह सम्पन्न कराने मे आने वाले सेवा प्रदायकर्ता जैसे टेन्ट वाला, बैण्ड वाला, घोडी, केटरिंग, आदि इनके एसोसिएशन को बाल विवाह रोकथाम में सहयोग करने हेतु सूचित किया जावे।
=========
जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्रा ने अभियोजन अधिकारीगणों की समीक्षा बैठक ली
नीमच 4 नवंबर 2024, जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्रा ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय, नीमच में जिले के सत्र एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा माह सितम्बर 2024 में पारित 28 दोषमुक्ति के निर्णय वाले प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित थे।
गुजरात राज्य विरूद्ध किशन भाई एवं अन्य के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय में समस्त राज्यों के प्रत्येक जिले में इस हेतु प्रत्येक जिले में जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाये जाने के लिये निर्देशित किया गया था और उक्त निर्णय में यह निर्देश भी जारी किया था न्यायालय द्वारा घोषित निर्णय में दोषमुक्ति के निर्णयों की प्रतिमाह जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला अभियोजन अधिकारी की समिति द्वारा प्रत्येक दोषमुक्ति निर्णय की समीक्षा की जावे और उक्त निर्णय में यदि दोषमुक्ति किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी की त्रुटि अथवा लापरवाही से हुई हो तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाहीं की जावे।
जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्रा द्वारा ली गई उक्त बैठक में अभियोजन की ओर से उपसंचालक श्री बी. एस. ठाकुर, जिला अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान एवं अभियोजन अधिकारीगण सर्व श्री विवेक सोमानी, योगेश कुमार तिवारी, रमेश नावड़े, चन्द्रकांत नाफड़े, पारस मित्तल, रितेश कुमार सोमपुरा, आकाश यादव, विपिन मण्डलोई आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। यह जानकारी अभियोजन अधिकारी श्री रितेश कुमार सोमपुरा ने दी है।
===================
जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्रा ने अभियोजन अधिकारीगणों की समीक्षा बैठक ली
नीमच 4 नवंबर 2024, जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्रा ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय, नीमच में जिले के सत्र एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों द्वारा माह सितम्बर 2024 में पारित 28 दोषमुक्ति के निर्णय वाले प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सभी अभियोजन अधिकारीगण उपस्थित थे।
गुजरात राज्य विरूद्ध किशन भाई एवं अन्य के मामले में माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित निर्णय में समस्त राज्यों के प्रत्येक जिले में इस हेतु प्रत्येक जिले में जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में समिति बनाये जाने के लिये निर्देशित किया गया था और उक्त निर्णय में यह निर्देश भी जारी किया था न्यायालय द्वारा घोषित निर्णय में दोषमुक्ति के निर्णयों की प्रतिमाह जिला दण्डाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला अभियोजन अधिकारी की समिति द्वारा प्रत्येक दोषमुक्ति निर्णय की समीक्षा की जावे और उक्त निर्णय में यदि दोषमुक्ति किसी कर्मचारी अथवा अधिकारी की त्रुटि अथवा लापरवाही से हुई हो तो संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाहीं की जावे।
जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चन्द्रा द्वारा ली गई उक्त बैठक में अभियोजन की ओर से उपसंचालक श्री बी. एस. ठाकुर, जिला अभियोजन अधिकारी श्री जगदीश चौहान एवं अभियोजन अधिकारीगण सर्व श्री विवेक सोमानी, योगेश कुमार तिवारी, रमेश नावड़े, चन्द्रकांत नाफड़े, पारस मित्तल, रितेश कुमार सोमपुरा, आकाश यादव, विपिन मण्डलोई आदि अधिकारीगण उपस्थित थे। यह जानकारी अभियान अधिकारी श्री रितेश कुमार सोनपुरा ने दी है।
=====================
रामपुरा में श्री गंगामाता शखोद्धार मेला 12 नवम्बर से
नीमच 4 नवंबर 2024, प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर परिषद रामपुरा के तत्वाधान में लालातलाई मैदान पर 12 नवम्बर 2024 से 21 नवम्बर 2024 तक श्री गंगामाता शखोद्धार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला धार्मिक आस्था का केन्द्र होकर हजारों की संख्या में नागरिक जडेलिया भेरू की पूजा अर्चना हेतु आते है। मेले में व्यापारी तथा आम जनता बहुत अधिक संख्या में दस दिन तक ठहरते है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रामपुरा ने क्षेत्रवासियों से मेले का लाभ उठाने का आगृह किया है।
=============
मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन और नाम हटवाने की कार्रवाई 28 नवम्बर तक
निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी को
नीमच 4 नवंबर 2024, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के कार्यक्रम अंतर्गत निर्वाचक नामावली के प्रारुप का प्रकाशन किया गया। निर्वाचक नामावली के प्रारूप का प्रकाशन के साथ ही मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने और नाम हटवाने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से किया जा सकता है। ऑफलाइन आवेदन के लिए बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) से संपर्क किया जा सकता है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर कार्य दिवसों में बूथ लेवल ऑफिसर उपस्थित रहेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजीव साहु ने बताया, कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण कार्यक्रम अनुसार दावे-आपत्तियों से संबंधित आवेदनों की प्राप्ति 28 नवम्बर तक जारी रहेगा। मतदाता सूची के विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम तहत चार विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। नवम्बर माह में विशेष शिविर जारी तिथि अनुसार क्रमश: 9,10 और 16,17 नवम्बर को आयोजित होंगे। नया मतदाता बनने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7, आधार की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए फॉर्म-6बी और मतदाता सूची में संशोधन, वोटर कार्ड में बदलाव के लिए फॉर्म-8 को भरना होगा।
जो युवा 1 जनवरी 2025 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे हैं, वे मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। नये मतदाताओं का वोटर आईडी कार्ड स्पीड पोस्ट के जरिये आसानी से उनके घर तक पहुंच जाएगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 6 जनरवरी 2025 को किया जाएगा। टोल फ्री मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से संबंधित सभी कार्यों की अधिक से अधिक जानकारी सुगमता से प्राप्त हो सकें। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा टोल फ्री नम्बर 1950 जारी किया गया है, जिस पर नागरिक मतदाता सूची से संबंधित कार्य हेतु सम्पर्क कर सकते है।
================