रीवामध्यप्रदेश

बुर्का पहन शादी करने पहुंची हिंदू लडक़ी, वकीलो ने विरोध कर पुलिस को दी सूचना भोपाल से लापता थी, रीवा में मिली

रीवा । सोमवार को रीवा में उस समय तनाव की स्थित निर्मित हो गई जब एक हिंदू लडक़ी शादी करने के लिये बुर्का पहन कर रीवा न्यायालय पहुंची. भोपाल से लापता हुई लडक़ी दूसरे धर्म के प्रेमी के साथ शादी करने न्यायालय पहुंची थी. दोनो के नाम देखने के बाद कुछ अधिवक्ताओं ने इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दे दी. उधर इसकी भनक लगते ही हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गये और विरोध शुरू कर दिया.

जानकारी के मुताबिक भोपाल के रहने वाले युवक-युवती का प्यार इस कदर बढ़ा की दोनो शादी के बंधन में बंधने के लिये सामाजिक बंधन को तोड़ते हुए शादी करने का फैसला किया. शादी के लिये युवती के परिजन राजी नही हुए तो दोनो ने भाग कर शादी करने का फैसला किया. पुलिस के मुताबिक युवक मुस्लिम समाज का है लडक़ी हिंदू समाज के ब्राम्हण समाज की है. जिस लिये परिजन शादी के लिये राजी नही हुए. दोनो शादी के लिये कोर्ट पहुंचे और कोर्ट मैरिज के पेपर तैयार करवाने लगे. जब दोनो ने अपना नाम बताया तो अधिवक्ताओं ने शादी का विरोध करते हुए इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की. आनन-फानन पुलिस पहुंची, पुलिस के आने के पहले ही युवक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनो ने विरोध जताया और आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा मामला लव जिहाद से जुड़ा है. इसकी पूरी जांच होनी चाहिये और आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाय.

हल्फनामा बनवाते समय खुली पोल

जानकारी के मुताबिक युवक एवं युवती पिछले चार महीने से घर से गायब है और रीवा कोर्ट मैरिज करने पहुंचे थे. जब वह न्यायालय में हल्फनामा बनवा रहे थे तभी दोनो के नाम सामने आये और जब अधिवक्ताओं को मालूम पड़ा कि दोनो अलग-अलग धर्म से है उसके बाद ही पोल खुली और मामला तूल पकड़ लिया. पुलिस के साथ हिंदू संगठन के लोग पहुंचे और युवती को समझाइशदी.

भोपाल में दर्ज है गुमसुदगी की रिपोर्ट:- सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि लडक़ी की गुमसुदगी की रिपोर्ट भोपाल में पहले से दर्ज है. भोपाल पुलिस को सूचना दे दी गई है, जहां से टीम रवाना हो चुकी है. युवती को रीवा से भोपाल लेकर जायेगी. युवती को महिला पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में वन स्टाप सेंटर में रखा गया है. जहां युवती से पूंछताछ की जा रही है, आगे की कार्यवाही भोपाल पुलिस करेगी. दरअसल यह मामला भोपाल में दर्ज है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}