शामगढ़ पुलिस को मिली ऐतिहासिक सफलता, राजस्थान के शातिर तस्कर से लगभग 20 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद
Historical success of Shamgarh police.

*********************************************
शामगढ़। पुलिस महानिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिहं उज्जैन के निर्देशन में एवं उप पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार सिहं रतलाम के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के नेतृत्व में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिहं तारनेकर गरोठ व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गौतम सोलंकी मन्दसौर व अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुश्री निकिता सिंह सीतामऊ के द्वारा थाना शामगढ की एक टीम गठित की गई जिसमें अवैध मादक पदार्थ की तस्करी को रोकने एवम् प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जो पुलिस टीम थाना शामगढ द्वारा दिनांक 03.05.2023 को विशिष्ट खुफिया जानकारी पर कार्यवाही करते हुए मेलखेड़ा से गरोठ रोड पर ग्राम संकरिया खेडी के पास, 08 लाईन अण्डर ब्रिज के पास से एक टाटा कम्पनी के ट्रक जिसका पंजीकरण क्रं आरजे 06 जीबी 5818 के चालक आरोपी कालू सिंह पिता जालम सिहं भाटी जाति राजपूत निवासी ग्राम नेतडा थाना कडवड जिला जोधपुर (राजस्थान) के द्वारा ट्रक के केबिन में खुफिया तरीके से छिपाकर ले जाई जा रही अवैध मादक पदार्थ हैरोईन कुल चार पैकेट कुल 20 किलो 320 ग्राम बजनी कीमती बीस करोड रूपये व टाटा कम्पनी का ट्रक क्रं आरजे 06 जीबी 5818 को जप्त किया गया। मामले में ट्रक चालक आरोपी कालू सिहं पिता जालम सिहं भाटी जाति राजपूत निवासी ग्राम नेतडा थाना कडवड जिला जोधपुर (राज.) को गिरफ्तार किया गया व थाना शामगढ पर अपराध क्रमांक 177/23 धारा 8/21,29,25 एनडीपीएस एक्ट में पंजीबद्ध किया गया। आरोपी कालू सिंह से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ हैरोईन के संबंध में पूछताछ में बंटी जाति मुसलमान निवासी पीपाड सिटी जिला जोधपुर, रफ्तार जाति मुसलमान निवासी छोटी सादडी जिला प्रतापगढ , महावीर माली निवासी छोटी सादडी जिला प्रतापगढ (राजस्थान ) को भी प्रकरण में सह आरोपी बनाया जाकर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है । उक्त कार्यवाही में टीम उप निरीक्षक राकेश चौधरी थाना प्रभारी शामगढ व उप निरीक्षक भारत सिहं चावडा ( सायवर सैल), उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिहं कनेश , प्रधान आरक्षक धनपाल जाट, प्रधान आरक्षक घनश्याम, प्रधान आरक्षक प्रमोद व्यास, आरक्षक रामकरण, आरक्षक कौशलेन्द्र सिहं , आरक्षक हीरालाल यादव, आरक्षक कारूलाल, आरक्षक बनवारी राठौर एवम् पुलिस शामगढ की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को प्रथक से पुरस्कृत किया जायेगा।