108 के कर्तव्यनिष्ठ मरीजों के जीवन रक्षक

मंदसौर।
राजकुमार जैन
यह हे मंदसौर जिले की इमरजेंसी 108 एम्बुलेंस का वाकया इन एम्बुलेंस में काम करने वाले जो वर्कर है वो किसी देवदूतो से कम नहीं हैं चाहे एक्सीडेंट हो बच्चो का चेकअप हो या महिला को प्रसव वेदना हो सब में ये कर्मचारी अपना कर्तव्य ऐसे निभाते हैं की इनके आगे अच्छे अच्छे डॉक्टर भी फेल है ऐसा ही एक वाकया हुआ दिनांक 28/05/2024 को सिविल हॉस्पिटल गरोठ से एक महिला ममता विशाल 21 वर्ष अरंडिया कांकड़ को डॉक्टर द्वारा गंभीर समस्या बता कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया ऐसे में शामगढ़ बीएलएस लोकेशन गरोठ हॉस्पीटल पहुंच कर मरीज को रिसीव करके निकले बीच रास्ते में महिला को प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी तो एम्बुलेंस में मौजूदा एक्सपर्ट ईएमटी मुकेश कालेठ ने महिला को समस्या देखते हुए अपने जिला अधिकारी निलेश चौहान से स्पीड अप्रूवल लेकर पायलट को निर्देशित किया पायलेट मोइन खान ने अपनी कोशिश जल्दी गाड़ी हॉस्पिटल पहुंचाने की करी परंतु महिला का दर्द जब थोड़ा और बड़ा तो मौजूदा ईएमटी ने अपने एक और सीनियर एक्सपर्ट ईएमटी विपिन डांगी से सलाह लेकर कॉलिंग पर मार्गदर्शन के द्वारा महिला का सुरक्षित प्रसव करवाने का निर्णय लिया और महिला का डिगाव माली के यहां सुरक्षित प्रसव करवाया महिला ने एक स्वस्थ बालक को जन्म दिया जच्चा बच्चा दोनो को स्टाफ द्वारा जिला अस्पताल भर्ती कराया जहां दोनो की स्थिति सामान्य है उक्त सारा वाकया अटेंडर द्वारा प्रत्यक्ष देखा गया जिसमे उन्होंने 108 एम्बुलेंस की ओर उसमे कार्यरत स्टाफ की बहुत ही सराहना की एवम् 108 को बहुत धन्यवाद दिया।