
नीमच : किसी भी रोगों का मुख्य कारण हमारे विचार, आहार एवं हमारी जीवन शैली ही होती है सिर्फ इन तीन मुख्य बिंदू में परिवर्तन से हम पूर्ण स्वस्थ्य रह सकते हैं । उपरोक्त विचार होटल मधुबन में आयोजित स्वास्थ्य विषय पर चर्चा में मध्य प्रदेश प्राकृतिक चिकित्सा परिषद भोपाल से पधारे अध्यक्ष डॉ के एल रंगवानी ने रखे । प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया । परिचर्चा में म. प्र. प्राकृतिक चिकित्सा परिषद भोपाल के डायरेक्टर कैप्टन हेमंत सुकलिकर ने उपवास को पंच महाभूत में श्रेष्ठ बताया । हैल्थ नेचर एंड यू के डायरेक्टर सत्येन्द्र सक्सेना ने म. प्र. प्राकृतिक चिकित्सा परिषद भोपाल द्वारा संचालित सी एन वाई एस प्राकृतिक चिकित्सा और योग विज्ञान प्रमाण पत्र अध्यन की जानकारी दी की हम केसे अपने स्वयं के डॉक्टर बन सकते है । म. प्र. प्राकृतिक चिकित्सा परिषद भोपाल के सचिव अर्जुन टेवानी ने पेट की सफाई के तरीके बताए जिससे हम कई सारे रोगों को जड़ से दूर कर सकते हैं । परिचर्चा की अध्यक्षता आई एन ओ के संरक्षक मनोहर सिंह लोढ़ा ने की एवं उत्तम जीवन शैली पर प्रकाश डाला । आई एन ओ संरक्षक एडवोकेट अजय भटनागर ने प्राकृतिक एवं परंपरागत आहार के बारे में बताया । परिचर्चा में योग एवं आध्यात्म विषय के विशेषज्ञ योग प्रेमी गुणवंत गोयल, दीपेश रांका, योग गुरु सीए नकुल जैन का भी सम्मान किया गया । इस अवसर पर आई एन ओ पौधा बैंक के संयोजक और वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष डॉ जीवन कौशिक, नरेंद्र पोरवाल, जगमोहन कटारिया आदि उपस्थित रहे । परिचर्चा के लिए आभार एडवोकेट अजय भटनागर ने माना । परिचर्चा का संचालन आई एन ओ जिला अध्यक्ष एवं हैल्थ नेचर एंड यू के डायरेक्टर सत्येन्द्र सक्सेना ने किया । उपरोक्त जानकारी आई एन ओ जिला सचिव रुद्र पाराशर ने दी ।