शिक्षा विभाग के शासकीय अधिकारी/ कर्मचारियों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई

सीतामऊ 07 जनवरी 2025 / श्रीराम शा.उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ में शिक्षा विभाग शासकीय अधिकारी/ कर्मचारियों की तहसील स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई ।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि श्री नागूलाल मालवीय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतामऊ एवं अध्यक्षता श्री अजीत त्रिपाठी संकुल प्राचार्य सरस कुंवर कन्या उमावि सीतामऊ ,विशेष अतिथि श्री रंजन कुमार पांडे संकुल प्राचार्य श्रीराम विद्यालय सीतामऊ की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में तहसील प्रभारी श्री नितेश मकवाना, श्री नरेंद्रसिंह सिसौदिया पीटीआई ने सहयोग किया। प्रतियोगिता में क्रिकेट, एथेलेटिक्स, वॉलीबॉल कबड्डी, बेडमिंटन, टेबल टेनिस छ: खेलो की प्रतियोगिता आयोजित हुई।
प्रतियोगिता के अधिकारी /कर्मचारी श्री वीरेंद्रसिंह राठौर हाईस्कूल दलावदा, श्री दशरथ राठौर,अजय भाटी, अनिल परमार, श्री घनश्याम परमार, श्री शीतल जैन, श्री पुष्कर पाटीदार,श्री हरिश खिंचावत,भूपेंद्र त्रिवेदी, श्री रामेश्वर माली , श्री श्याम प्रजापत , श्री संजय माली एवं श्रीमती अर्चना मालवीय शा.प्रावि रूपारेल (सुवासरा) का चयन जिला स्तरीय प्रतियोगिता मंदसौर के लिए हुआ कार्यक्रम का संचालन श्री साजिद काजी सहायक ग्रेड – 2 विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीतामऊ द्वारा किया गया।