कौमी एकता के प्रतीक हजरत दावल शाह दरगाह पर ऊर्स संपन्न हुआ

============
रात भर चला कव्वाली का दौर, कुल की रस्म के साथ ऊर्स का समापन
सीतामऊ:- हजरत दावल शाह वली कयामपुर दरवाजा सीतामऊ की दरगाह पर एक दिवसीय उर्स मनाया गया। उर्स के प्रारंभ में आस्ताने आलिया पर सुबह कुरआन ख्वानी रखी गई। दोपहर 3:00 बजे बैंड बाजे के साथ चादर का जुलूस मुख्य बाजार से होकर निकला व दरगाह पर चादर पेश की गई। चादर के जुलूस में बड़ी संख्या में महिला पुरुष एवं बच्चों ने सहभागिता करी।
आयोजन समिति द्वारा दरगाह शरीफ व कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा व बैठक व्यवस्था की गई थी।
उर्स के दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्माव्लंबीयो सहित हजरत के चाहने वालों ने दरगाह पर उपस्थित होकर ईत्र, फूल, चादर पेश कर मन्नत मांगी, व देश में अमन चैन व खुशहाली के लिए दुआ की। कार्यक्रम में विशेष रूप से हजरत मीयॉजी सरकार कीले वाले उपस्थित रहे जिनका आयोजन समिति द्वारा साफा बांधकर, पुष्पहारो द्वारा स्वागत किया गया। रात्रि 9:00 बजे सूफियाना कव्वाली का दौर शुरू हुआ। कव्वाल वफा फारूक हाशमी मंदसौर, राजा सरफराज दरबारी रामपुर यूपी ने एक से बढ़कर एक सूफियाना कलाम व देशभक्ति के तराने पेश कर उपस्थित श्रोताओं की दाद बटोरी। रात भर चला कव्वाली का दौर प्रातः काल कुल की रस्म के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम स्थल पर बाहर से आए व्यापारियों ने झूले चकरी खाने पीने के स्टाल आदि लगाए थे जिसका महिलाओं, बच्चों सहित कार्यक्रम में आने वाले श्रोताओं ने आनंद लिया।
उर्स आयोजन समिति “छठी शरीफ कमेटी” के द्वारा विद्युत व्यवस्था, सफाई व्यवस्था, एवं सुरक्षा व्यवस्था के लिए एमपीईबी, नगर पंचायत, पुलिस प्रशासन आदि का आभार व्यक्त किया गया।