कर्मचारी संघमंदसौरमध्यप्रदेश
सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ की साधारण सभा सम्पन्न
पेंशनर अपनी मांगों के लिए संघर्ष करें – से.नि. न्यायमूर्ति श्री भार्गव
संगठन ही सफलता की कुंजी है- श्री चन्द्रे
निरंतरता संगठन को मजबूत बनाती हैं – श्री सिपानी
मन्दसौर। सेवानिवृत्त एवं पेंशनर नागरिक महासंघ जिला मन्दसौर की साधारण सभा स्थानीय गीताभवन परिसर अण्डर ब्रिज के पास सम्पन्न हुई।
बैठक दो सत्रों में हुई जिसमें पहले सत्र का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री सतीष भार्गव तथा प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एवं समाजसेवी श्री नरेन्द्र सिपानी, संगठन के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक श्री मोहनलाल कुमावत, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एल. बोरिवाल विशेष अतिथि मंचासीन रहे। अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष श्री श्रवणकुमार त्रिपाठी ने की। संचालन जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर व नगर सचिव चन्द्रकान्त शर्मा ने किया । अतिथियों का स्वागत जिला पदाधिकारियों/ सदस्यों तथा जिले की समस्त क्षैत्रिय इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
अतिथि परिचय नगर अध्यक्ष अशोक रामावत ने कराया। सरस्वती वंदना जिला सचिव (महिला) श्रीमती शकुंतला चौहान ने प्रस्तुत की, संगठन गीत जिला सदस्य देवीलाल सेठीया ने गाया। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी ने दिया।
संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन जिला सचिव नन्द किशोर राठौर ने प्रस्तुत किया। आय व्यय (23-24 ) का ब्यौरा तथा आगामी वर्ष( 24-25) का अनुमानित आय व्यय की कार्ययोजना बजट जिला कोषाध्यक्ष अभय कुमार भटेवरा ने प्रस्तुत किया।
संगठन के कार्यों के समस्त अंकेक्षण के लिए आडिटर नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव चन्द्रकान्ता शर्मा ने रखा, रजिस्टार को प्रारूप 27 व 28 में जानकारी भेजने किए जिला सचिव को अधिकृत किए जाने का प्रस्ताव अशोक रामावत ने रखा। जिलाध्यक्ष को प्रस्तुत अन्य प्रस्ताव में समस्त पेंशनरो को परिचय पत्र बनाने का प्रस्तुत हुआ। सभी प्रस्ताव साधारण सभा ने ध्वनिमत से पारित कर स्वीकृति प्रदान की ।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री सतीष भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कड़ा संघर्ष ही जीवन है। शासन की योजनाओं का लाभ सभी श्रैणी के पेंशनरों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जीवन मंे बहुत कुछ मिला है, हमें सबका सहयोग करना चाहिए। विशेष अतिथि कृषि वैज्ञानिक श्री नरेन्द्र सिपानी ने संगठन की रीति नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन स्व. श्री दौलतराम पटेल ने बहुत ही परिश्रम से बनाया जो आज भी अनुशासित रुप चल रहा है। विशेष अतिथि डिप्टी कलेक्टर श्री आर एल बोरिवाल ने कहा आज में यहां उपस्थित होकर अभिभूत हूं कि इतनी तपती गर्मी में भी इतनी अधिक संख्या में आएं हैं। मुझे लगता है और आपके चेहरे की प्रसन्नता दिखाती है कि आप कितने ऊर्जावान हो। जिला उपाध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र चन्द्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन, समर्पण ही संगठन की मुख्य शक्ति है। पटेल साहब ने जिन उद्देश्यों को लेकर यह संगठन बनाया वह आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है। पूरे जिले में ग्रामीण अंचल तक इकाईयां काम कर रही है। आज त्रैवार्षिक निर्वाचन भी है। सभी दायित्व वान कार्यकर्ता सौंपे गए दायित्वों को निभाए। आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
द्वितीय सत्र में संगठन के त्रैवार्षिक निर्वाचन की कार्यवाही हुई। संगठन द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी,सेवानिवृत्ति डिप्टी कलेक्टर श्री आर एल बोरिवाल ने निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराई। जिसमें जिलाध्यक्ष अशोक रामावत, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, देवीलाल सेठीया, रामप्रताप वाक्तरिया, श्रीमती चन्द्रकला सेठीया, कोषाध्यक्ष कोमल वाणावर, सचिव चन्द्रकान्त शर्मा , महिला सचिव श्रीमती शकुंतला चौहान, सह- सचिव अनिल श्रोत्रिय, संगठन सचिव नन्द किशोर राठौर , सह- संगठन सचिव शिवनारायण गुप्ता, कार्यालय प्रमुख विष्णुलाल भदानियां तथा कार्यकारिणी सदस्य करणसिंह चौहान, भगवानदास बैरागी, राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, वजेराम चरेड़ीया, गोवर्धनलाल पाण्डेय, अम्बालाल चन्द्रावत, परमानंद धाकड़, मांगीलाल शुक्ला, अजीजुल्लाह खान निर्वाचित हुए।
आभार प्रभुदयाल शर्मा ने माना। यह जानकारी मेघदूत इकाई अध्यक्ष भूपेश पाण्डेय ने दी।
बैठक दो सत्रों में हुई जिसमें पहले सत्र का शुभारंभ अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति श्री सतीष भार्गव तथा प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक एवं समाजसेवी श्री नरेन्द्र सिपानी, संगठन के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक श्री मोहनलाल कुमावत, सेवानिवृत्त डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एल. बोरिवाल विशेष अतिथि मंचासीन रहे। अध्यक्षता संगठन के जिला अध्यक्ष श्री श्रवणकुमार त्रिपाठी ने की। संचालन जिला सचिव नन्दकिशोर राठौर व नगर सचिव चन्द्रकान्त शर्मा ने किया । अतिथियों का स्वागत जिला पदाधिकारियों/ सदस्यों तथा जिले की समस्त क्षैत्रिय इकाइयों के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
अतिथि परिचय नगर अध्यक्ष अशोक रामावत ने कराया। सरस्वती वंदना जिला सचिव (महिला) श्रीमती शकुंतला चौहान ने प्रस्तुत की, संगठन गीत जिला सदस्य देवीलाल सेठीया ने गाया। स्वागत भाषण जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार त्रिपाठी ने दिया।
संगठन का वार्षिक प्रतिवेदन जिला सचिव नन्द किशोर राठौर ने प्रस्तुत किया। आय व्यय (23-24 ) का ब्यौरा तथा आगामी वर्ष( 24-25) का अनुमानित आय व्यय की कार्ययोजना बजट जिला कोषाध्यक्ष अभय कुमार भटेवरा ने प्रस्तुत किया।
संगठन के कार्यों के समस्त अंकेक्षण के लिए आडिटर नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव चन्द्रकान्ता शर्मा ने रखा, रजिस्टार को प्रारूप 27 व 28 में जानकारी भेजने किए जिला सचिव को अधिकृत किए जाने का प्रस्ताव अशोक रामावत ने रखा। जिलाध्यक्ष को प्रस्तुत अन्य प्रस्ताव में समस्त पेंशनरो को परिचय पत्र बनाने का प्रस्तुत हुआ। सभी प्रस्ताव साधारण सभा ने ध्वनिमत से पारित कर स्वीकृति प्रदान की ।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति श्री सतीष भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि कड़ा संघर्ष ही जीवन है। शासन की योजनाओं का लाभ सभी श्रैणी के पेंशनरों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें जीवन मंे बहुत कुछ मिला है, हमें सबका सहयोग करना चाहिए। विशेष अतिथि कृषि वैज्ञानिक श्री नरेन्द्र सिपानी ने संगठन की रीति नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह संगठन स्व. श्री दौलतराम पटेल ने बहुत ही परिश्रम से बनाया जो आज भी अनुशासित रुप चल रहा है। विशेष अतिथि डिप्टी कलेक्टर श्री आर एल बोरिवाल ने कहा आज में यहां उपस्थित होकर अभिभूत हूं कि इतनी तपती गर्मी में भी इतनी अधिक संख्या में आएं हैं। मुझे लगता है और आपके चेहरे की प्रसन्नता दिखाती है कि आप कितने ऊर्जावान हो। जिला उपाध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र चन्द्रे ने अपने उद्बोधन में कहा कि अनुशासन, समर्पण ही संगठन की मुख्य शक्ति है। पटेल साहब ने जिन उद्देश्यों को लेकर यह संगठन बनाया वह आज वटवृक्ष का रूप ले चुका है। पूरे जिले में ग्रामीण अंचल तक इकाईयां काम कर रही है। आज त्रैवार्षिक निर्वाचन भी है। सभी दायित्व वान कार्यकर्ता सौंपे गए दायित्वों को निभाए। आप सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
द्वितीय सत्र में संगठन के त्रैवार्षिक निर्वाचन की कार्यवाही हुई। संगठन द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी,सेवानिवृत्ति डिप्टी कलेक्टर श्री आर एल बोरिवाल ने निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराई। जिसमें जिलाध्यक्ष अशोक रामावत, उपाध्यक्ष रमेशचन्द्र चन्द्रे, देवीलाल सेठीया, रामप्रताप वाक्तरिया, श्रीमती चन्द्रकला सेठीया, कोषाध्यक्ष कोमल वाणावर, सचिव चन्द्रकान्त शर्मा , महिला सचिव श्रीमती शकुंतला चौहान, सह- सचिव अनिल श्रोत्रिय, संगठन सचिव नन्द किशोर राठौर , सह- संगठन सचिव शिवनारायण गुप्ता, कार्यालय प्रमुख विष्णुलाल भदानियां तथा कार्यकारिणी सदस्य करणसिंह चौहान, भगवानदास बैरागी, राजेन्द्रसिंह सिसौदिया, वजेराम चरेड़ीया, गोवर्धनलाल पाण्डेय, अम्बालाल चन्द्रावत, परमानंद धाकड़, मांगीलाल शुक्ला, अजीजुल्लाह खान निर्वाचित हुए।
आभार प्रभुदयाल शर्मा ने माना। यह जानकारी मेघदूत इकाई अध्यक्ष भूपेश पाण्डेय ने दी।