नपा अध्यक्ष के आह्वान पर किया प्रथम वृक्षारोपण सब्जी मंडी चौराहे पर
=================
ग्रीन शामगढ़ क्लीन शामगढ़ के तर्ज पर नगर में होना चाहिए वृक्षारोपण- श्रीमती कविता यादव
शामगढ़ – नगर में आज सब्जीमंडी चौराहे पर स्वागत द्वार के पास नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव के आह्वान पर शामगढ़ में प्रथम वृक्षारोपण किया गया आज हम देख रहे हैं इस प्रकृति के वातावरण में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है और इस गर्मी के चलते आमजनता का जीना दुश्वार हो रहा है जिसका प्रमुख कारण लगातार वृक्षों की कटाई और वृक्षारोपण की कमी के चलते पेड़ पौधे लुप्त होते जा रहे हैं जिससे वातावरण में हानिकारक प्रदूषण का दबाव बनता चला जा रहा है देखा गया है कि चार पहिया वाहन दो पहिया वाहन आम जनता के पास दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिससे वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है जिसके चलते शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र यादव द्वारा भी नगरवासियों से आह्वान किया है कि वह अपने नगर को ग्रीन शामगढ़ क्लीन शामगढ़ की तर्ज पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें आने वाला समय बरसात का होगा और शामगढ़ में हर चौराहा हर गली पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाए और नगर परिषद से वृक्षारोपण में जिस प्रकार की भी मदद चाहिए वह मदद नगर परिषद नि:शुल्क रूप से करेगी नगर परिषद आम जनता के साथ है नगर को हरा भरा बनाना है तो नगर की जनता को भी नगर परिषद का साथ देना होग अगर शामगढ़ को ग्रीन शामगढ़ क्लीन शामगढ बनाना है तो हर दुकानदार अपनी दुकान के सामने एक वृक्ष अवश्य लगाएं और उसकी देखरेख कर उसे बड़ा करे।