घटनामंदसौर जिलामल्हारगढ़
शौच के लिए गए बुजुर्ग कि नदी में मिली लाश

=============
पिपल्या जौधा() नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के गाँव आंत्री खुर्द में गाँव के ही घासीराम (73) पिता भँवरलाल रायका कल सुबह शोच के लिए रेतम नदी पर गये थे तबसे लापता थे जिनका शव आज सुबह रेतम नदी गाँधी सागर डेम के पानी में मिला मामले की जानकारी झार्डा चोकी पर दि गई पुलिस द्वारा शव को बाहर निकाल कर दिन में नारायणगढ़ हास्पिटल मैं पीएम कराकर शव परिजनों को सोप दिया गया।