सुवासरा में 18 अप्रैल से प्रारंभ होगी निर्माल्य वाहन सेवा

*******”””””””””*
सुवासरा ।नगर में श्री सिद्धी विनायक गणपति मंदिर, किंग आफ ओल्ड पलासिया सुवासरा द्वारा पंडित प्रदीप जी मिश्रा सिहोर वाले की सद् प्रेरणा से समाज सेवी श्री दिलीप कुमार जायसवाल एवं जायसवाल परिवार सुवासरा द्वारा 18 अपैल 2023 मंगलवार से सुवासरा नगर में भी निर्माल्य वाहन सेवा प्रारंभ कि जा रही है।
जिसका शुभारंभ कल दिनांक 18 अप्रैल 23 को प्रातः 10 बजे श्री सिद्धी विनायक गणपति मंदिर किंग आफ ओल्ड पलासिया परिसर में किया जायेगा।
संचालन कर्ता ने अपील करते हुए कहा कि निर्माल्य वाहन सेवा का विधिवत शुभारंभ कल प्रातः 10 बजे श्री सिद्धी विनायक गणपति मंदिर किंग आफ ओल्ड पलासिया परिसर में होगा अत: अधिक से अधिक संख्या में पधारने की कृपा करें, साथ ही निवेदन है कि अपने घर परिवार में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन कथा, पूजन, हवन इत्यादि में उपयोग कि गयी विसर्जित करने योग्य सामग्री जैसे फूल, पत्ते, माला आदि को इधर उधर फैंकने बजाय निर्माल्य वाहन में डालें जिससे इस सामग्री का उचित सम्मान के साथ विसर्जन हो सके व पूजन सामग्री का अपमान भी नहीं हों व नदीयों को भी प्रदूषण से बचाया जा सके अत: समस्त नगर वासी इस निर्माल्य वाहन सेवा का लाभ लें।