पिपलिया मंडी में नाबालिक बच्चों के हाथ में मोटरसाइकिल, शहर की सड़को पर तेज रफ्तार से दौड़ा रहे बाइक
रिपोर्टर 🖊️भरत कुमार जोशी
10 से 15 साल के बच्चों को घर वालो ने मोटरसाइकिल पकड़ाकर खुद बच्चे और राहगीरो की जान दांव पर लगा रखी है पिपलिया मंडी में शहर की सड़को पर नाबालिक बच्चे किस तरह मोटरसाइकिल दौड़ा रहे हैं। 10 से 15साल के बच्चे न तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चला रहे है। इससे न केवल खुद की जान भी खतरे में पढ़ सकती है दूसरे को भी खतरे में डाल सकते है।
और साथ ही अपनी गाड़ियों पर कानफाड़ू हार्न और साइलेंसर लगाकर आम जन का जीना हराम कर रखा है । पिपलिया मंडी पुलिस द्वारा आयदिन ऐसे बाइक चालको पर छूट पुट कार्यवाही की की जा रही है पर पुलिस को इस काम में तेजी लाना चाहिए । और चौकी प्रभारी कपिल सोराष्ट्रीय को अपने पिछले कार्यकाल की तरह इन कानफाडू हार्न और साइलेंसर वाली पर कड़ी कार्यवाही करना चाहिए ।
और सुबह शाम चौराहों पर चेकिंग पॉइंट लगाकर इस प्रकार की हरकत करने वालो पर कार्यवाही करना चाहिए और साथ ही बच्चों के परिजनों को भी थाने बुलाकर समझाइस देनी चाहिए की इस तरह छोटे बच्चों को मोटरसाइकिल न दे । साथ ही इस प्रकार की गाड़ी चलाने वालो का समर्थन कर किसी भी नेता वकील और पत्रकार और प्रतिष्ठित व्यक्ति को उसका सहयोग नहीं करना चाहिएं।