चंद्र ग्रहण, 08 नवम्बर 2022 मंगलवार

*****************//////
चंद्र ग्रहण, 08 नवम्बर 2022 मंगलवार
सूतक समय सुबह 5.29 से दोपहर 2.29 सूतक समाप्त होगा व ग्रहण स्पर्श आरम्भ होगा। 3.46 से ग्रहण देख सकते है। ग्रहण का मुख्य समय शाम 4.12 से 5.29 तक रहेगा।इसी समय मंत्रो का जाप अवश्य करें।
ग्रहण मोक्ष काल शाम 5.29 से 6.18 को समाप्त होगा। इस समय स्नान करके संध्या समय 6.18 के बाद दान करें।सात अनाज, चावल व चीनी सामने रखकर चंद्र मन्त्र का जाप करें।महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें।
या चंद्र मंत्र का दस हज़ार जाप करें
ॐ सोम सौमाय नमः
या
ॐ श्राम श्रीम श्रोम स: चंद्रमस: नम:
ग्रहण के समय इनका जाप करना है।
ग्रहण के समय खाना ,पीना, सोना नही है। टी वी नही देखना मोबाइल नही देखना,व्यर्थ बातचीत न करें। ग्रहण के बाद जो वस्त्र पहने है उसी को पहने हुए स्नान करना है।स्नान के बाद जो अनाज रखे है उनका स्वीपर भंगी को दान देना है।
दान एक मुट्ठी से अंतहीन दिया जाता हैं अपनी श्रद्धा से दान दें।