
मनासा।शासन के निर्देशानुसार शासकीय रामचंद्र विश्वनाथ महाविद्यालय मनासा में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व उल्लास पूर्वक मनाया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेमिचन्द् पाटीदार एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़ रहे। मंचासिन अतिथियों द्वारा श्री कृष्ण जी की तस्वीर पर पुष्पमाला अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कृष्ण जी के जीवन शिक्षा मित्रता प्रसंग पर आधारित बाल लीला लघु फिल्म प्रसारण की गई । डॉ आशीष द्विवेदी ने भागवतगीता के श्लोक एवं सार कर्मफल का महत्व विद्यार्थियों को बताया l कार्यक्रम मुख्य अतिथि नेमिचन्द् पाटीदार ने कृष्णजी के जीवन बाल लीला सनातन परंपरा को बताया l डॉ.जी.के. कुमावत ने गुरुकुल परंपरा एवं प्राचीन गुरु-शिष्य प्रणाली के बारे में विद्यार्थियों को बताया l महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भजन एवं नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संस्था प्राचार्य ने भारतीय योग परंपरा पर व्याख्यान दिया l कार्यक्रम उपरांत मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया l इस अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ. एम.एल. धाकड़, NSS जिला संगठक प्रो.अरुण कुमार चौरसिया , डॉ आशीष द्विवेदी, डॉ स्मिता रावत सपना मीणा महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में एनएसएस, एनसीसी स्वयंसेवक विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ.स्मिता रावत अंत में आभार प्रदर्शन प्रो.पंकज रसानिया ने किया।