पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में पोरवाल युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका पंजीयन को लेकर तैयारियां जोरों पर

पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में पोरवाल युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका पंजीयन को लेकर तैयारियां जोरों पर
मन्दसौर ,अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में पोरवाल समाज के युवक युवतियों की परिचय पुस्तिका का प्रकाशन होने जा रहा है
गरिमामय समारोह में पत्रिका का प्रकाशन भगवान पशुपतिनाथ की नगरी मंदसौर की पावन धरा पर 1 जनवरी 2026 को दोपहर 1:00 बजे किया जाएगा
अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के *राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया ने चर्चा में बताया कि पत्रिका प्रकाशन के लिए लगभग 160 पंजीयन कर्ताओं को नियुक्त किया गया है जो गांव-गांव से पंजीयन करके मंदसौर कार्यालय में भेजेंगे पंजीयन की अंतिम तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है पंजीयन का शुल्क मात्र ₹51 रुपए निर्धारित किए गए हैं जिसमें पत्रिका भी उन्हें निशुल्क दी जाएगी ससम्मान पत्रिका घर पर पहुंचाई जाएगी।
पंजीयन प्रभारी भी अपने-अपने स्तर फॉर्म भरना प्रारंभ हो चुके हैं 1000 से अधिक बायोडाटा एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है 10 से अधिक पंजीयन करने पर पंजीयन प्रभारी को भी पुस्तिका निशुल्क दी जाएगी।
बायोडाटा भेजने के लिए एवं अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क सूत्र कमेटी का गठन किया गया है जिसमें महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच, युवा संगठन संरक्षक गोविंद पोरवाल पिपलिया मंडी ,ओमप्रकाश चौधरी होंडा ,रामगोपाल घाटिया मंदसौर ,कृष्णकांत मोदी मंदसौर राजेंद्र गुप्ता मोया वाला, जगदीश घाटिया , गोविंद मुजावदिया श्री जी, जगदीश डबकरा (भावना), महेंद्र मुजावदिया, अशोक रत्नावत,जितेंद्र गुप्ता (बारदान वाला ) मनीष मांदलिया, संदीप सेठिया संजय धनोतिया, संजय पोरवाल(यूनिक), अजय धनोतिया, ललित पोरवाल, अंशुल रत्नावत को नियुक्त किया गया।
पूरी पत्रिका के संबंध में निगरानी रखेंगे एवं समय सीमा में पत्रिका का प्रकाशन हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।
समाज की सच्ची सेवा करने के उद्देश्य को लेकर उक्त पत्रिका का विमोचन होगा ।
सीतामऊ में आयोजित कार्यक्रम में यह घोषणा की गई थी कि अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन शीघ्र ही एक परिचय पुस्तिका का प्रकाशन करेगा ।
सभी पंजीयन प्रभारी एवं राष्ट्रीय प्रदेश पदाधिकारी नगर पदाधिकारी इस काम में जुट जाएं एवं 15 नवंबर के पूर्व बायोडाटा भिजवाए ।
पत्रिका प्रकाशन में विज्ञापन भी निर्धारित किए गए हैं जिसमें अंतिम प्रश्न 31000 रखा गया ओर अन्दर फुल पेज 11000 , रखा गया है उक्त जानकारी अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी राहुल वेद द्वारा दी गई है।


