डामर रोड़़ बन गया पर किसानों के खेतों के पानी कि निकासी नहीं दी, किसानों को बारिश में फसल बर्बादी का बना संकट
पारस राठौर
बादपुर । बूढा व बादपुर के बिच सड़क पर पुलिया के पास किसान बंशीलाल मेघवाल व अन्य निवासी बूढा का खेत है वहा पर शासन द्वारा मेन रोड़ बनाकर पुलिया निर्माण भी हुवा लेकिन खेत कि निकासी न होने के कारण किसान को पिछले साल भी समस्या का सामना करना पड़ा था फसल ख़राब हो गई थी।
किसानों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस बार भी बारिश का समय नजदीक है जिम्मेदारों को कई बार अवगत कराया गया। फिर भी इस और कोई ध्यान नहीं दिया गया।पानी कि निकासी नहीं होने से हमारे खेतों मे फसले बर्बाद हो जाती है। ऐसे में बारिश में फसल बर्बादी कि समस्या सता रही है।
आखिरकार क्यों नहीं दी पानी कि निकासी,ज्यो का त्यों छोड़ा रोड़ के पास मुहर्रम अब आ रही किसान को परेशानी, इस गंभीर समस्या मे जिम्मेदार जनप्रतिनिधि अधिकारी ध्यान देकर गंभीरता से लेकर हल करवानें का प्रयास किया जाए।