समाचार मंदसौर मध्य प्रदेश से 10 मार्च 2023

लगातार जारी है खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही
चार खाद्य संस्थानों से लिये सेम्पल
मंदसौर। 9 मार्च गुरूवार को जिला कलेक्टर के निदेर्शानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए नगरीय क्षेत्रों की चार संस्थानों से गुणवत्ता स्तर की जांच वास्ते नमूने जब्त किये गये है एवं अन्य संस्थानों का निरीक्षण कर दिशा निर्देश प्रदान किये।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण के दौरान गणेश दूध डेयरी गीता भवन रोड मंदसौर से भैंस का दूध, कैलाश बंशीलाल ट्रेडर्स पिपलियामंडी से घी, कंचन सुपर किराना पिपलियामंडी से सरसों का तेल एवं माहेश्वरी एजेन्सी पिपलियामंडी से घी का नमूना लिया गया। जब्त सेम्पल जांच वास्ते राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजे जायेंगे। जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर आगामी कार्यवाही की जायेगी। कार्यवाही के दौरान विभाग का सहयोगी स्टॉफ भी मौजूद रहा।
श्री जामोद ने बताया कि आमजनों को अच्छी और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तु मिले इसके लिए सभी संस्थानों के संचालकों को अपने यहां साफ – सफाई का विशेष ध्यान रखने और गुणवत्ता युक्त खाद्य वस्तुएं ही विक्रय करने के दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
बी एस जामोद
खाद्य सुरक्षा अधिकारी
मंदसौर
=========================
ग्राम मिण्डलाखेड़ा में बैमोसम बारिश से हुए नुकसान का सर्वे किया गया
मन्दसौर। गांव मिण्डलाखेडा में बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों में काफी नुकसान हुआ। इस दौरान किसानों को हुए नुकसानी का आंकलन करने के लिये खेत पर जाकर सर्वे किया गया।
ग्राम पंचायत देवरी मिण्डलाखेडा में पटवारी ओमप्रकाश पाटीदार, भाजपा नगर अध्यक्ष राहुलसिंह सिसौदिया, सुरेन्द्रसिंह सिसौदिया, गांव के चौकीदार अशोक नायक, दीपक पाटीदार, गांव के किसान रामेश्वर पाटीदार, श्यामलाल पाटीदार, रामनिवास पाटीदार व गांव कृषकगण उपस्थित थे।
राहुलसिंह सिसौदिया
=======================
आज मनाई जाएगी पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमंत माधवराव सिंधिया जी की जयंती
सिंधिया फैंस क्लब के जिलाध्यक्ष पीयूष जैन ने सभी भाजपाजनों व आम नागरिकों से अनुरोध किया है की आज प्रातः 11 बजे जिला पंचायत परिसर में पहुँच कर श्रद्धासुमन अर्पित करें ।
पीयूष जैन
मुराद आतिश ने ‘‘मेरे भारत जैसा कोईदेश नहीं, जहां हिन्दू दर्जी मुसलमान भाईयों के लिये नमाज की टोपियां बनाते है, उन्होनंे आगे पंक्तियां पढ़ी हिन्दुस्तान के प्रेम की गंगा बहने दो, लाल हरे रंगों में हम मत बाटो छत पर तिरगा रहने दो। आपने हिन्दू मस्लिम भाईचारे पर कहा कि ‘‘चारों ओर यहां खुशहाली हो, हिन्दू मनाये ईद, मुस्लिम दीवाली हो’’।
प्रारंभ में अतिथियों व नपा परिषद के जनप्रतिनिधियों के द्वारा हजरत नाहर सैयद दरगाह पर नपा की ओर से चादर पेश की गई। कार्यक्रम में जिसमें अतिथिगण मियाजी सरकार श्री वकीलउद्दीन, हूडको डायरेक्टर बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष नानालाल अटोलिया, भाजपा उत्तर मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सारस्वत, सोनगरी सरकार के गादीनशीन उस्मान खां का स्वागत नगर पालिका अध्यक्ष रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, मेला सभापति शाहिद मेव, समिति सदस्य खेरून बी शेहजाद पटेल, बब्बन युसुफ गोरी, सीएमओ सुधीरकुमार सिंह, मेला अधिकारी पी.एस. धारवे, मेला लिपिक राजेन्द्र नीमा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश सोनी ऐरावाला ने पुष्पहार पहनाकर किया। कार्यक्रम में शिक्षाविद् शेर मोहम्मद खान, शाकिर गढ़वी, गुड्डू शाह, नाहरू मंसूरी, जुझारलाल गायरी, कन्हैयालाल सोनगरा सहित कई गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
दवा रहित पद्धति से रोगों का होगा इलाज
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए आर्य समाज अध्यक्ष मधुसूदन आर्य ने बताया कि इस शिविर में प्रसिद्ध थेरेपिस्ट अर्जुन कटारिया एम.डी. (एक्यू.) अपनी सेवाएं दंेंगे। शिविर में सभी बिमारियों जैसे दमा, सांस, बवासिर, गठिया, रिंगण (सायटिका), जोड़ों का दर्द, घुटनों का दर्द, एडी का दर्द, ब्लड प्रेशर का बढ़ना-घटना, नजर की कमजोरी, लकवा, शुगर (1 साल पुरानी), मानसिक रोग, माइग्रेन, थायराईड, गुप्त रोग, शारीरिक दर्द, रीढ़ की हड्डी से संबंधित रोग, गर्दन का दर्द (सरवाईकल), हाथों पैरों में दर्द व सुनापन, चक्कर आना, नाभि का खिसकना (धरन), मोटापा, लकोरिया (श्वेत प्रदर) व धात रोग आदि रोगों का ईलाज विदेशी मशीनों एवं एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा बिना दवाई के इलाज किया जावेगा। रोगी को शिविर में 1 घण्टे के लिये आना होगा। यह इलाज पद्धति दवा रहित है इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इच्छुक व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन मो.नं. 8003708162 पर करवा सकते है। जो मरीज शिविर में आने में असमर्थ है उनको घर पर देखने की सुविधा भी उपलब्ध रहेेगी।
शिविर सहयोग प्रिंस विद्यार्थी एवं आर्य समाज मंदसौर ने सभी से इस शिविर का लाभ लेने का आह्वान किया है।
नगर के गायकों को भजन प्रस्तुत करने हेतु किया आमंत्रित
उक्त जानकारी देते हुए श्री नृसिंहघाट अखाड़ा समिति मंदसौर के अध्यक्ष ओमप्रकाश पहलवान एवं सचिव कैलाश प्रजापति ने बताया कि 11 मार्च को रात्रि 8 बजे से भव्य भजन संध्या आयोजित होगी। जिसमें स्थानीय भजन गायक द्वारा भक्ति भजनों की सुमधुर प्रस्तुतियां दी जाएगी। रात्रि 11 बजे आरती होगी तत्पश्चात प्रसादी वितरण होगा।
श्री नृसिंहघाट अखाड़ा समिति मंदसौर द्वारा भजन की प्रस्तुति देने वाले नगर के सभी गायकों को भजन प्रस्तुत करने हेतु आमंत्रित किया है। साथ ही अखाड़े के सभी सदस्यों एवं सभी धर्मप्रेमियों से भजन संध्या, आरती व प्रसादी में उपस्थित होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
उद्यम क्रांति योजना ने बाबूलाल को ई रिक्शा में माध्यम से रोजगार दिया
मंदसौर 9 मार्च 23/ मंदसौर जिले के ग्राम सिंदपन के रहने वाले बाबूलाल पिता देवीलाल गायरी गरीब वर्ग से हैं तथा उनकी घर की आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक है। बाबूलाल दिव्यांग है तथा इन्होंने ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्राप्त की है। शिक्षा के पश्चात इन्होंने कुछ समय तक प्राइवेट कंपनियों में भी जॉब की, लेकिन इनको प्राइवेट कंपनियों में जॉब करना अच्छा नहीं लगा। इन्होंने सोचा कि क्यों ना खुद का कुछ ना कुछ व्यवसाय किया जाए। यह सोचकर इन्होंने उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से लाभ लेना सुनिश्चित किया। इन्होंने ई रिक्शा प्राप्त करने के लिए उद्योग विभाग में आवेदन दिया। उद्योग विभाग के माध्यम से उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत इनको 2 लाख 53 हजार का लोन प्रदान किया। जिस पर इन्हें तीन परसेंट का ब्याज देना है। यह कहते हैं कि गरीबी के कारण में ई-रिक्शा नहीं ले पा रहा था, लेकिन उद्यम क्रांति योजना के माध्यम से मुझे रिक्शा प्राप्त हुआ। अब ई-रिक्शा की मदद से में सवारी को छोड़ने लाने का काम करूंगा। इसके साथ ही जो भी दिव्यांग व्यक्ति आएगा। उसको मैं फ्री में छोड़ने का काम करूंगा। उनसे मैं कोई भी शुल्क नहीं लूंगा। यह मेरी दिव्यांग लोगों के लिए फ्री में सेवा होगी। ई-रिक्शा की मदद से मेरा घर परिवार अब अच्छे से चल रहा है। अब मुझे बुरी आर्थिक स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।
त्यौहारों एवं धार्मिक आयोजनो के दौरान साम्प्रदायिक सौहर्द व कानून व्यवस्था बनाये रखे- कलेक्टर श्री यादव
कानून एवं व्यवस्था को लेकर जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी
मंदसौर 9 मार्च 23/ मंदसौर जिले की राजस्व सीमा अंतर्गत आगामी त्यौहारों विभिन्न धर्मों के धार्मिक एवं सामाजिक जुलूसों को दृष्टिगत रखते हुए कानून एवं व्यवस्था सामान्य बनाए रखने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री दिलीप कुमार यादव ने दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश पारित किये है।
जिला मंदसौर की संपूर्ण राजस्व सीमा क्षेत्र के अंतर्गत जाति/ वर्ग के मध्य संघर्ष बढ़ाने नस्लीय भेद-भाव या जातिगत घृणा फैलाने, दो समुदायों के मध्य आपसी संघर्ष/ वैमनस्यता की स्थिति को निर्मित करने वाले किसी भी आपत्तिजनक अथवा उद्वेलित करने वाले संदेश, ध्वनि संदेश एवं चल छायाचित्र का प्रसारण, सोशल साईट्स इत्यादि पर फॉरवर्ड, पोस्टिंग एवं क्रॉस कमेंटिंग इत्यादि के माध्यम से किया जाना प्रतिबंधित रहेगा। आगामी पर्व रंग पंचमी, शीतला सप्तमी, गुड़ी पड़वा, चैती चॉंद, रामनवमी, महावीर जयंती, हनुमान जयंती, गुड फ्राइडे, डॉ आंबेडकर जयंती, ईद उल फीतर एवं परशुराम जयंती आदि त्योहारों के मद्देनजर जुलूस चल समारोह के दौरान धार्मिक स्थलों पर गुलाल फेंकना अशोभनीय नारेबाजी करना प्रतिबंधित रहेगा। मंदसौर जिले की राजस्व सीमा में कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा चाहे वह व्यक्ति लाइसेंस धारी ही क्यों ना हो। किसी भी प्रकार के बैनर, पोस्टर एवं झंडे आदि जाति या समुदाय के विरुद्ध भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। विभिन्न मोबाइल कंपनियों द्वारा बिना पर्याप्त वैधानिक दस्तावेजों के सिम वितरित करना प्रतिबंधित रहेगा। जिले के समस्त होटल, लॉज, धर्मशाला के मालिकों/ प्रबंधको को उनके यहां ठहरने वाले यात्रियों मुसाफिरों के संबंध में संपूर्ण विवरण व आवश्यक जानकारी संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को देना अनिवार्य होगा। ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के संबंध में दिए गए आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
उक्त आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति अथवा व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश सर्वसाधारण को संबोधित है और इसकी तामिल प्रत्येक व्यक्ति पर सम्यकरूपेण करना और उसकी सुनवाई संभव नहीं है अतः दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के तहत यह आदेश एकपक्षीय रूप से पारित किया जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता के आवेदन 15 मार्च तक करें
मंदसौर 9 मार्च 23/ अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 15 वर्ष तक के छात्र छात्राओं के लिए अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 15 मार्च 2023 तक कर सकते हैं। प्रतियोगिता में छात्र-छात्राएं अंग्रेजी तथा हिंदी भाषा में पत्र लेखन कर सकते हैं। अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता संभागीय स्तर पर 19 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित की जावेगी। परिमंडल स्तर पर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में 25 हजार रुपये, 10 हजार रुपये एवं 5 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार के रुप में 50 हजार रुपये, 25 हजार रुपये एवं 10 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया जावेगा। अधिक जानकारी के लिए परिमंडल, क्षेत्रीय, संभागीय एवं नोडल अधिकारी से प्राप्त कर सकते हैं, और विभागीय वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in पर देख सकते हैं।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक 13 मार्च को
मंदसौर 9 मार्च 23/ जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य द्वारा बताया कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक 13 मार्च को नवीन कलेक्टोरेट सभा कक्ष में दोपहर 1 बजे आयोजित की गई है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं के उत्थान और कल्याण हेतु लिये अनेक निर्णय
महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश
मंदसौर 9 मार्च 23/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की सभी माताओं-बहनों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि “अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने के साथ बहन-बेटियों के उत्थान के लिए अनेक निर्णय लिये हैं। कक्षा 10वीं के बाद उच्चतर, माध्यमिक एवं कॉलेज में बेटियों को वित्तीय साक्षरता के लिये पाठ पढ़ाया जायेगा, जो महिला उन्मुखी होगा। उन्होंने कहा कि माता, बहन और बेटियों का उत्थान ही मेरे जीवन का प्रमुख ध्येय है। नारी शक्ति के सशक्तिकरण में ही प्रदेश और देश का उत्थान निहित है।”
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाएँ आज हर कार्य-क्षेत्र में कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं। उन पर मातृत्व और घर संभालने की ज़िम्मेदारी भी है। इसलिए हमने तय किया है कि सभी महिला कर्मचारियों को 7 दिवस का अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देंगे, जिसे वे अपनी आवश्यकता अनुरूप उपयोग कर सकेंगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि राज्य की तकनीकी शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राओं को रोजगार दिलवाने के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा और जॉब फेयर लगाये जाएंगे। साथ ही छात्राओं को डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता, अंग्रेजी, कम्युनिकेशन और वर्क रेडीनेस का 60 से 80 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के लिये स्किल ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसमें हैंडलूम, कढ़ाई, पारंपरिक लोक कलाओं की ट्रेनिंग शामिल होगी। प्रदेश की महिला हथकरघा एवं हस्तशिल्प कारीगरों को एनआईडी और निफ्ट संस्थानों से आधुनिक डिजाइन्स और उन्नत तकनीक का प्रशिक्षण प्रदान कराया जाएगा।
श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद एवम पारिवारिक ग्रुप द्वारा आयोजित तीन दिवसीय यात्रा संपन्न
मंदसौर। फाल्गुनी तेरस के शुभ दिवस पर कई पुण्यशाली भक्तों ने शाश्वत शत्रुंजय महातीर्थ पालिताना में छह गांव की यात्रा कर अपने जीवन को धन्य बनाया, इसी क्रम में राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद द्वारा भी मंदसौर से 56 भाग्य शाली यात्रीयो ने इस यात्रा मे भाग लिया जिसमे सबने ह्रदय की उच्चतम भावना के साथ यह यात्रा पूर्ण की। यात्रा संघ पति का लाभ श्री महावीर जैन जैनी फूड्स द्वारा लिया गया।
ग्रुप के अध्यक्ष अजय फांफरिया और महामंत्री कमलेश सालेचा ने बताया कि यात्रा मे संघ सचिव अशोक खाबिया, नवयुवक परिषद के अध्यक्ष अजय कुमार फाफरिया, महामंत्री कमलेश सालेचा सह, कोशाअध्यक्ष जयेश डांगी, सह मंत्री विशाल हिंगड, शिक्षा मंत्री महेंद्र छिंगाव , पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार चपरोत, तरुण परिषद के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष यश बाफना, सचिन ओस्तवाल, सचिन हिंगड़, श्री संघ के वरिष्ठ भारत कोठारी, गजेंद्र चंडावाला शिखर, कर्णावट, अशोक चपरोत् डॉ ऋषि मेहता राजेश कोठारी दिलीप जेतावात् गौरव खिमेंसरा विनोद कुमार जैन हेमंत जैन यश जैन आदि यात्री यात्रा मे सम्मिलित थे। नवयुवक परिषद की ओर से सभी यात्रियों की संघ पूजा की । श्री अशोक कुमार जी मानमल जी खाबिया की ओर से प्रभावना की गई। श्रीदिलीप जेतावत ,श्री रिषि मेहता, श्री गौरव खमेसरा की ओर से गन्ने का रस का आयेजन किया गया। श्री मान श्रेणीक कुमार जी छाजेड़ लिमड़ी वालो की ओर से आइस्क्रीम व संघ पूजा की गई।
मोहनलाल कोठारी एवं महेंद्र कुमार चोरडिया परिवार की ओर से यात्रियों की संघ पूजा की गई। पारसमल जी हिरालाल जी हिंगड परिवार की ओर से स्वल्पाहार व चाय का सुंदर आयोजन किया गया। यह जानकारी कमलेश सालेचा द्वारा दी गई।
=======================