समाचार मध्यप्रदेश नीमच 30 जनवरी 2025 गुरुवार

///////////////////////////////
जिन्दगी में बड़े बदलाव का आसान तरीका है, पढ़ाई- श्री चंद्रा
जनजाती बाहुल्य ग्राम कोज्या की चौपाल पर विद्यार्थियों से कलेक्टर ने किया संवाद
नीमच 29 जनवरी 2025, जिन्दगी में बड़े बदलाव का आसान तरीका है, पढ़ाई, शिक्षा। छात्र-छात्राओं की जिम्मेदारी है, कि वे अच्छे से पढ़ाई करें और अच्छे अंक लाकर उत्तीर्ण हो। कलेक्टर ने जिले के दूरस्थ जनजातीय बाहुल्य ग्राम कोज्या की चौपाल पर ग्रामीणों और विद्यार्थियों से बुधवार को संवाद किया । इस मौके पर उन्होने विद्यार्थियों से कहा, कि आगामी परीक्षा में एक माह का समय है। इस अवधि में सभी विद्यार्थी अच्छे से पढ़ाई करें। रिविजन का प्लान बनाकर, नियमित रूप से सभी विषयों पर ध्यान केंद्रीत कर, पढ़ाई करें। कलेक्टर ने विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक हांसिल करने के टिप्स भी बताए। उन्होने कहा, कि सभी विद्यार्थी अपने को पढ़ाई की ऐसी शैली में ढ़ाले की परीक्षा में अच्छे अंक हांसिल हो। कलेक्टर ने विद्यार्थियो को पिछले एक, दो साल के प्रश्न पत्र हल कर, परीक्षा के पैटर्न को समझने की भी समझाईश दी।
ग्राम चौपाल पर ग्रामीणों से संवाद:- ग्रामीणों से चौपाल पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने गांव में राशन दुकान संचालन, उप स्वास्थ्य केंद्र में मिलने वाली उपचार सुविधा, आंगनवाडी के संचालन, पोषण आहार, टीएचआर वितरण, आयुष्मान कार्ड बनाने, मध्यान्ह भोजन वितरण, शिक्षकों की उपस्थिति एवं परीक्षा परिणामों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होने कौज्या में तालाब गहरीकरण करवाने, नयागांव, रामपुरिया, देवपुरिया में ग्रामीणों की मांग पर नवीन तालाब निर्माण का स्थल चयन कर, प्राकलन तैयार कर भिजवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने ग्रामीणों से विद्युत आपूर्ति की जानकारी भी ली। ग्रामीणों ने कौज्या ग्राम के पास स्थित ट्रांसफोर्मर 5, 7 दिन में खराब होते रहने की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने क्षमता वृद्धि कर, नवीन ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश भी दिए।
कौज्या की चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा में कौज्या निवासी भागचंद ने आयुष्मान भारत योजना के तहत अपने स्वयं के नि:शुल्क उपचार की कहानी बंया करते हुए बताया, कि उसका आयुष्मान कार्ड की बदौलत अहमदाबाद में पेट के कैंसर का नि:शुल्क उपचार हो गया है और वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है। कलेक्टर ने कहा, कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे पुन: प्रारंभ हो गया है, पहले सर्वे में जो, छूट गए है, ऐसे सभी पात्र हितग्राही अपने नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में जुड़वा लें। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम जावद श्री चंद्र सिह धार्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===================
कलेक्टर ने कौज्या में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को परखा
नीमच 29 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जिले के दूरस्थ जनजातीय बाहुल्य ग्राम कौज्या के भ्रमण दौरान एकीकृत माध्यमिक विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों के लिए किचन में तैयार किए जा रहे, मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया। उन्होनें स्व सहायता समूह की महिलाएं द्वारा पकाए जा रहे भोजन के बारे में जानकारी ली और मध्यान्ह भोजन को चख कर भोजन की गुणवत्ता परखी तथा गुणवत्ता की सराहना की। उन्होने ग्रामीणों से भी नियमित रूप से अच्छी गुणवत्ता का मध्यान्ह भोजन वितरण की जानकारी ली। कलेक्टर ने जनपद सीईओ को मध्यान्ह भोजन, रसाईघर पर शेड निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होनें शाला परिसर में संचालित आंगनवाडी केंद्र का निरीक्षण कर, बच्चों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, पोषण आहार वितरण, सेम एवं मेम श्रेणी के बच्चों की संख्या, एनआरसी में भर्ती करवाए गए बच्चों की जानकारी ली। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम जावद श्री चंद्रसिह धार्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
======================
कलेक्टर ने किया अथवाकला उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
नीमच 29 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को सिंगोली क्षेत्र के भ्रमण दौरान ग्राम अथवाकला में उप स्वास्थ्य केंद्र आरोग्य मंदिर का आकस्मिक निरीक्षण कर, उपचार सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान चिकित्सक अवकाश पर होना पाए गए। उपस्थित एएनएम ने कलेक्टर को ओपीडी में आने वाले मरीजों, उपलब्ध दवाईयों और उपचार सुविधाओं आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर उपचार सुविधाओं की जानकारी ली।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम जावद श्री चंद्र सिह धार्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
===============
चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 29 जनवरी 2025, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनासा श्री पवन बारिया ने राजस्व पुस्तक परिपत्र भाग 6(4) के तहत एक पीड़ित परिवार को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की हैं। एसडीएम मनासा द्वारा ग्राम खेड़ा, आंत्री बुजुर्ग निवासी विशाल पिता घनश्याम भील की 25 जून 2024 को जहरीले जानवर के कांटने से मृत्यु हो जाने पर मृतक की वारिस माता विष्णु पति घनश्याम को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई हैं। तहसीलदार कुकड़ेश्वर द्वारा पीडित परिवार को आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर स्वीकृति के लिए एसडीएम मनासा को प्रस्तुत किया गया था।
===============
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज
नीमच 29 जनवरी 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आज 30 जनवरी 2025 को दोपहर 2 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जा रही है। बैठक में समिति की सभी सदस्यों से मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद ने उपस्थित होने का आगृह किया है।
===============
दलावदा में आज आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नीमच 29 जनवरी 2025, जिला मुख्यालय के समीपस्थ आयुष ग्राम ग्राम दलावदा में आज 30 जनवरी 2024 को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयुष चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस शिविर में आयुर्वेद चिकित्साअधिकारी डॉ.पंकज पाटीदार डॉ. बी.एस.वास्कले एवं डॉ.विमला पाटीदार सहित अन्य आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद पैरामेडिकल स्टॉफ द्वारा स्वास्थ्य शिविर में सेवाएं दी जाएगी। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने ग्रामीणों से इन शिविरों का लाभ उठाने का आगृह किया हैं।
================
विधायक एवं कलेक्टर ने शा.उ.मा.वि.कौज्यामें विद्यार्थियों से किया संवाद
शाला प्रांगण में डोम निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ करवाने के दिए निर्देश
नीमच 29 जनवरी 2025, जिले के सिंगोली क्षेत्र के दूरस्थ जनजातीय बाहुल्य ग्राम कौज्या के हायर सेकेण्ड्री स्कूल में बुधवार को विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने छात्र-छात्राओं से रूबरू होकर उनका पढ़ाई के लिए उत्साहवर्धन किया और सभी विद्यार्थियों से अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण होने का हर संभव प्रयास करने का आव्हान किया। इस मौके पर कलेक्टर ने गांव में मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए रोजगारमूलक कार्य प्रारंभ करवाने के निर्देश जनपद सीईओ को दिए।
कलेक्टर ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं के सभी विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा में अच्छे अंक हांसिल करने के टिप्स भी दिए। छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर से विद्यालय में कराते प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने का भी आगृह किया।
युग परिवर्तन के वाहक है विद्यार्थी:-श्री सखलेचा
विधायक श्री सखलेचा ने विद्यार्थियों को एआई एवं एनिमेशन की ऑनलाईन पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए, इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। उन्होनें कहा, कि एआई, एनिमेशन की पढ़ाई कर, कार्य सीखकर, छात्र-छात्राएं मोबाईल के जरिए कार्य कर, 10 से 15 हजार रूपये महिने की घर बैठे कमाई कर सकते है। विधायक की समझाईश पर विद्यार्थियों ने परीक्षा के पश्चात नवीन शिक्षा सत्र से एआई, एनिमेशन की नियमित पढ़ाई करने की सहमति दी।
विधायक श्री सखलेचा ने क्षेत्र के ऐसे किसान जिनके खेत तक बिजली लाईन नहीं है, और ऐसे किसान जिन्होने अस्थाई विद्युत कनेक्शन लेकर सिंचाई कर रहे है। ऐसे सभी किसानों को चिन्हित कर उनके खेतों में सौलर पम्प स्थापित करवाने की कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होने शाला परिसर में सामुहिक गतिविधियों के लिए स्वीकृत डोम निर्माण का कार्य भी शीघ्र प्रारंभ करवाने के निर्देश ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को दिए। विद्यार्थियों और ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने कहा, कि स्कूल व गांव में इंटरनेट की समस्या का जल्दी ही समाधान कर दिया जाएगा। ग्रामीणों को बेहतर नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। विधायक ने विद्यार्थियों से कहा, कि वे अच्छी पढ़ाई कर, आगे बढ़े। विद्यार्थी हमारी भावी पीढ़ी है और ये युग परिर्वतन के वाहक बनेंगे।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री अरविंद डामोर, एसडीएम जावद श्री चंद्रसिंह धार्वे, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ताराचंद मेहरा सहित अन्य अधिकारी, ग्रामीणजन उपस्थित थे।
==================
नीमच शहर तेजी से महानगर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है – श्री परिहार
नीमच के विजन डॉक्यूमेंट पर जनसंवाद सम्पन्न
नीमच 29 जनवरी 2025, नीमच शहर तेजी से महानगर की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। नीमच में चिकित्सा महाविद्यालय, पायलेट ट्रेनिंग सेंटर, शहरी फोरलैन, रिंग रोड़ निर्माण का सफल प्रयास पूरा हुआ है। नीमच का विजन 2047 डॉक्यूमेंट तैयार हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार यह विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है, तो निश्चित ही विजन डॉक्यूमेंट पर भी अमल होगा और शहर के विकास को और गति मिलेगी। यह बात विधायक नीमच श्री दिलीप सिंह परिहार ने नीमच के विजन डॉक्यूमेंट पर चर्चा के लिए तहसील कार्यालय नीमच में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्धजनों को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर नीमच नगरपालिका की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, एस.डी.एम. डॉ. ममता खेड़े , मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ ,सहित जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि, साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, मीडिया के साथी एवं विभिन्न क्लबों, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस जनसवांद में नीमच के विजन डॉक्यूमेंट 2047 में शिक्षा एवं चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने, नर्सिंग कॉलेज निर्माण, एडवांस एम्बुलेंस एवं शव वाहन की सुविधा मुहैया कराने, मटेरियल जांच के लिए लैब, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड के पास ई-रिक्सा चार्जिंग पांईंट, किसानों की सुविधा के लिए किसान भवन, अटल आश्रय भवन, चलित रसोई सुविधा, नीमच में चिडि़याघर निर्माण, आई.टी. पार्क निर्माण, वाटर पार्क निर्माण, झौपड़ पट्टी मुक्त शहर बनाने, अच्छे उद्यान, चिल्ड्रन पार्क, खेलकूद गतिविधियों के लिए इंडोर एवं आउटडोर स्टेडियम निर्माण संबंधी विषयों पर विस्तार से चर्चा कर सुझाव प्राप्त हुए।
==================