सेवामंदसौर जिलासीतामऊ
जन्मदिन पर अनोखी पहल, रक्तदान शिविर का किया आयोजन, समाजसेवकों जनप्रतिनिधियों युवाओं आदि ने किया रक्तदान


संस्था के जिला प्रभारी हितेश रायमलानी (भाऊ) के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतामऊ में शिविर का आयोजन किया गया प्रातः 10 बजे शिविर में सर्वप्रथम भारत माता को माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर शिविर शुभारंभ किया गया। भाऊ ने भी अपने जन्मदिन पर रक्तदान किया तथा रक्तवीरों ने शिविर को यथावत चलाते हुए 35 यूनिट रक्तदान कर दोप. 01.30बजे शिविर संपन्न किया गया।


मंदसौर जिला अस्पताल की रक्तकोष की टीम द्वारा रक्त संग्रहण किया गया।
इस अवसर पर संस्था के सक्रिय सदस्य नरेंद्र भाटी,प्रदेश उपाध्यक्ष अंबाराम पाटीदार भी उपस्थित रहे पूरी जानकारी जिलाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार निंबाखेड़ी द्वारा दी गई ।