मंदसौरमंदसौर जिला
नेतावली में जनसेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया

**************************
रुपावली।ग्राम पंचायत नेतावली में जनसेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत मंदसौर से पीसीओ गोपाल पाटीदार पटवारी नानूराम पाटीदार,लाइन मेन धनीराम कुशरे, एएनएम बबिता चौहान,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत सचिव रामेशचंद्र सुर्यवंशी, सरपंच हीरालाल मालवीय व ग्राम कोटवार इशाक खान, बगदीराम बसेर व अनिल चुनारा आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे तथा ग्रामीण गोपाल पटेल, बद्रीलाल गुर्जर, तेजू गुर्जर,प्रहलाद मालवीय, अम्बालाल गुर्जर,विकास गुर्जर व अन्य हितग्राही उपस्थित रहे। शिविर में राजस्व,बिजली विभाग व अन्य हितग्राही योजनाओं से सम्बन्धित आवेदन प्राप्त हुए।